थाना पिल्लूखेड़ा पुलिस टीम ने अवैध शराब से भरी गाडी पकड़ी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 1 Second

(करण मुवाल)
जींद (हरियाणा) नशीले पदार्थों पर रोक लगाने, नशा तस्करों को सलाखों को पीछे भेजने व जींद जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाये गये अभियान के दौरान थाना पिल्लूखेड़ा की टीम ने कार्य वाही करते हुए अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पह चान संदीप वासी भाग खेड़ा जिला जीन्द के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पिल्लूखेड़ा निरीक्षक पूजा देवी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गाडी छोटा हाथी में गोहाना से बिना लाइसेंस बिना परमिट के नाजायज शराब ठेका लेकर आए है जो गांव गांगोली में लाइसेंस शुदा ठेका पर उतर रही है अगर फोरी रेड की जाए तो नाजायज शराब सहित गाडी काबू आ सकती है।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ठेका देशी शराब गांव गागोली पर पहुंचा है जहां पर एक गाडी छोटा हाथी खड़ा था जिस में से व्यक्ति शराब पेटियों को गाड़ी से उतारकर ठेका के साथ लगते कमरा के अन्दर रख रहे थे जो गाड़ी चालक से नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम संदीप वासी भाग खेड़ा जिला जीन्द बतलाया व गाडी चालक संदीप से ठेका शराब बारे लाइसेंस व परमिट पेश करने बारे कहा जो गाड़ी चालक ने बरामद शराब बारे कोई लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका। कर सका।
जिनकी गिनती करने पर 20 पेटी मार्का नाईट ब्लु पव्वा, 5 पेटी मार्का रायल स्टैग बोतल, 14 पेटी मार्का आफिसर चाॅइस बोतल, 1 पेटी मार्का रॅयल चैलेन्ज बोतल जो कुल पेटी 40 बरामद हुई जिसमे कुल बोतल 490 बरा मद हुई। बरामद शराब पेटियों को पुलिस कब्जे में लेकर थाना पिल्लूखेड़ा में मुकदमा नंबर 110 दिनांक 04.06.2025 आबकारी अधिनियम की धारा 61.04.2020 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Next Post

समाधान शिविर मे 15 शिकायतें निपटाई- एसडीएम जगदीश चंद्र

(करण […]
👉