परिवार को तेजधार हथियारो से जानलेवा हमला करने में 07 नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 2 Second

(करन मुवाल)
जींद (हरियाणा) पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर नरवाना की टीम ने आपसी लड़ाई-झगडे में एक परीवार पर जानलेवा हमले करने के मामले में 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अशोक, सुरजभान, विकाश, रमन, सुरेश, चरण दास व राहुल वासी फुलिया कला जिला जींद के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदर नरवाना निरीक्षक पुरन दास ने बताया कि थाना में टेलिफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सुबे सिह, रमन, कृष्ण, गोविन्द, दीपक, सुशील, सेवा, सन्तरो, निर्मल वासी फुलिया कलां लडाई-झगडे मे लगी चोटों के कारण दाखिल नाग रिक अस्पताल नरवाना है। सूचना पर पुलिस टीम कार्य वाही के लिये नागरिक अस्प ताल नरवाना पहुँची डाक्टर साहब ने सुबे सिह, रमन उप रोक्त को रेफर अग्रोहा व गोविन्द, सन्तरो को नागरिक अस्पताल जीन्द का रेफर बतलाया। पुलिस टीम अग्रोहा अस्पताल पहुंचे तो वहां सुबेसिह व उसके परिवार के सदस्य हाजिर मिले जो सुबे सिह ने अपने ब्यान में बताया कि उसका लड़का रमन मज दूरी के लिये अपने मोटरसाइ किल पर घर से जाने लगा तो जब वह गांव बस अड्डा पर पहुंचा तो उसके गांव के बागड़ परिवार के दयानन्द, रमन व गोविंद उसके लड़के का रास्ता रोक कर गालियां देने लगे तो उसका लड़का वहां से घर पर आ गया और यह बात उसने उसको बत लाई तो उसने अपने लड़के को समझाया ओर कहा कि गाली देते है तो देने दो आप काम पर जाओ जब मेरा लड़का गांव फुलिया कला के अड्डा पर पहुंचा तो दोबारा से वहां अड्डा पर पहले से ही खड़े रामभुल, विकास, अशोक, दया नन्द, विरछभान, सूरजभान, बलराज, मुकेश, राजेन्द्र, बल वान, गुडडी, रवि,रविन्द्र, गुर बक्श, दिनेश, कुष्ण, दिनेश, सुब, रणदीप व नविन जो सभी अपने-2 हाथों में लठ वा गढ़ासे वा तेजदार हथियार लिए हुए थे और उसके लड़के रमन को जमीन पर डालकर पिट रहे थे।
रामभुल ने अपने हाथ में लठ, विकाश ने गडासा, अशोक ने गंडासा, दयानन्द ने भाला, बिरछभान ने गंडासी, बलराज ने लठ, मुकेश ने बिंडा, राजेन्द्र ने गंडासी, मुडडी ने बिंडा, रवि ने जैली, रविन्द्र ने गंडा सी, गुरबक्श ने डन्डा, दिनेश ने डन्डा, कृष्ण ने लठ, सुब ने गन्डासी, रणदीप ने छुरा, नविन ने लठ अपने हाथों में लिये और अपने-2 हथियोरों से मार रहे थे तथा बलवान, दिनेश मारो-मारो कह रहे थे तथा जब वह और उसकी पत्नी संतरों उसके लड़के के पास पहुंचे तो उसके लड़के को छोड़ कर उसे और उसकी पत्नी पर टूट पड़े तो रविन्द्र ने उसके सिर में गंडासी मारी तथा दयानन्द ने भाल्ला उस की टांग पर मारा, रामभुल ने मेरे को लठ मारा उसे व उस की पत्नी को ज्यादा चोटें लगने के कारण जमीन पर गिर गये फिर हमारे को बचाने के लिये उसके परिवार के और सदस्य आये तो इन सभी आरोपियान ने अपने हथियारो से उन्हें भी चोटे मारी जो फिर वह और उसकी पत्नी संतरों, उसके लड़के रमन, गोविंद व उसके परिवार के दीपक, कृष्ण, सेवा सिंह, सुशिल चोटें लगने के कारण सर कारी एम्बुलेंस आई थी जो हमारे को नरवाना सरकारी हस्पताल नरवाना दाखिल करवा दिया था फिर हमारे को ज्यादा चोटे होने के कारण डा0. साहब ने उन्हें अग्रोहा का रैफर कर दिया था जो अब वह और उसका परिवार के सदस्य अग्रोहा हस्पताल में दाखिल हैं।
उसे व उसके परिवार के सदस्य को उपरोक्त आरोपि यान ने अपने-2 हथियारों के साथ हमारे को चोटे मारी है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर नरवाना में मुक्दमा नंबर 168 दि. 29.05.2025 बीएनएस की धारा 115(2)118 (1)126(2)190.191(2)191(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना सदर नरवाना की पुलिस टीम ने जांच के दौरान नाम जद आरोपी अशोक, सूरज भान, विकास, रमन, सुरेश, चरणदास व राहुल वासी फुलिया कला जिला जींद को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ के बाद की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Next Post

E-PAPER 06 MAY 2025

CLICK […]
👉