Read Time1 Minute, 3 Second
(बीके सिंह)
सीतापुर। गंगा दशहरा के अवसर पर नैमिषारण्य स्थित गोमती तट के राजघाट पर वृहद सफाई अभियान संचा लित किया गया।
इस स्वच्छता अभियान में उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, चन्दनदेव, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विशाल पोरवाल, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह, लोकभारती संस्था के कमलेश सिंह तथा उनकी टीम ने सक्रि य भागीदारी करते हुए श्रम दान किया।
इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य धार्मिक स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित करना एवं गंगा दशहरा जैसे पवित्र पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना रहा।