गोकर्ण तीर्थ घाट पर गंगा दशहरा मेले की तैयारियाँ पूर्ण, अधिकारियों ने लिया जायजा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 51 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार (रायबरेली)। आगामी 5 जून को दक्षिण वाहिनी मां गंगा के अवतरण दिवस और गंगा दशहरा मेले को लेकर गोकर्ण तीर्थ घाट पर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और नायब तहसीलदार सुजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को घाट पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गंगा नदी में बैरिकेडिंग, घाटों की साफ-सफाई, अस्थायी शौचालय, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर मां गंगा कल्याण सेवा समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेन्द्र द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक चंद्र कुमार दीक्षित, ग्राम प्रधान बृजेश यादव, क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह समेत नाविक व गोताखोर अमित निषाद, रामकुमार निषाद और फूलचंद निषाद उपस्थित रहे। मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भव्य रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए सभी विभागों को सक्रिय कर दिया गया है।

Next Post

नैमिषारण्य के राजघाट पर चला वृहद सफाई अभियान

(बीके […]
👉