(करण मुवाल) नरवाना। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिका रिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर में विकास परियोजनाओं को समुचित तरीके से क्रियान्व यन करने के लिए नगर पार्षदों की सब कमेटियां गठित की जाए। इनमें सफाई, भवन एवं वर्क्स, वित्त, हाउस टैक्स कले क्शन तथा किराया वसूली के लिए अलग-अलग पांच सब कमेटियां होनी चाहिए, इनमें नगर परिषद अधिकारियों सहित चेयरपर्सन तथा नगर पार्षदों को शामिल किया जाए।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मंगलवार को लघु सचि वालय स्थित सभागार में मान सून सीजन तथा विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में डीएमसी सुरेंद्र दून, एसडीएम जगदीश चंद्र, डीएसपी अमित भाटिया, नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश विशाल मिर्धा, उप प्रधान शशि कांत शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने हाउस की बैठक में बोलते हुए कहा कि बरसाती सीजन के मद्देनजर शहर की सफाई व्यवस्था परिषद अधि कारियों तथा सभी नगर पार्ष दों के लिए मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए और सफाई कार्य को पूरी गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त कमेटियों के गठन से शहर में सफाई सहित अन्य विकास कार्यों में तेजी आएगी और द्दरातल पर उनके सुखद परिणाम मिलेंगे। कमेटियों के गठन से पार्षदों की जवाबदेही तय होगी और नगर परिषद अधिकारियों, नगर पार्षदों तथा शहर वासियों में परस्पर विश्वास भी बढेगा।
कैबिनेट मंत्री ने नगर परि षद अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत एजेंडा को भी नगर पार्षदों की सर्व सहमति से पास कर वाया। इनमें शहर में करीब 15 किलोमीटर लम्बा नाला की सफाई करवाना मुख्य रूप से शामिल है। इसके लिए करीब 24 लाख रुपये का एस् टीमेट बनाया गया है, जिसके तहत तीन ट्रैक्टर ट्रालियों और 30 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से सफाई कार्य करवाया जाना है। दूसरा शहर में घूम रहे बेसहारा पशु ओं की टैगिंग कर समीपवर्ती गौशालाओं या नंदी शालाओं में छुड़वाने के लिए एजेंसी को टेंडर देना है। इसके अलावा रात्रि के दौरान सभी गलियों तथा डोर टू डोर सफाई करवाना और बकाया हाउस टैक्स तथा नगर परिषद की दुकानों या अन्य सार्वजनिक भवनों का किराया वसूली में भी तेजी लाना है।
इससे नगर परिषद की वित्तीय स्थिति सुधरेगी और विकास कार्य करवाने में मदद मिलेगी। बैठक में रखे सभी एजेंडों की मंजूरी पर कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में बैठक में आए सभी 23 नगर पार्षदों ने एक सुर में सर्व सहमति जाताई। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नगर पार्षदों से कहा कि वे आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और सच्चे जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाएं। बैठक में ईओ नगर परिषद रविंद्र कुमार, एक्सईएन सतीश गर्ग, सचिव नगर परि षद, एमई नगर परिषद सहित शहर के सभी 23 वार्डों के नगर पार्षद मौजूद रहे।
शहर में सफाई व विकास कार्यों के लिए बनाई जाए अलग-अलग सब कमेटियां

Read Time4 Minute, 16 Second