डिलाइट पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद शाखा नरवाना द्वारा का बाल संस्कार शिविर का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 58 Second

(करन मुवाल)
नरवाना (हरियाणा)। बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां में भारत विकास परिषद शाखा नरवाना द्वारा डिलाइट पब्लिक स्कूल में एक कैंप लगाया जा रहा है इस संस्कार कैंप मे बच्चों को शारीरिक, नैतिक, व्यवहारिक, सामाजिक, यौगिक, आध्यात्मिक, वैदिक शिक्षा के साथ-साथ जीवन उद्देश्यों को प्राप्त करने के तौर तरीकों से अवगत कराया जा रहा है।
संस्कार शिविर में बच्चों को महापुरुषों के जीवन को प्रेरणा के रूप में अवगत कर वाया जा रहा है। प्रथम दिन जिला सहसमन्वयक सुमित शर्मा ने परिषद के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी और दूसरे दिन प्रान्तीय संस्कार संयोजक संजय चैधरी जी ने महाराणा प्रताप जी के जीवन पर प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बच्चों को शारीरिक अभ्यास करवाया तथा इसके लाभ बताएं।
संपर्क संयोजक विशाल मित्रा ने बच्चों को हिंदी अंग्रेजी न्यूजपेपर रीडिंग तथा महिला संयोजिका साक्षी गुप्ता ने बच्चों को शारीरिक चालढाल व नैतिकता के बारे जागरूक किया। संयोजक विकास मित्तल तथा अनंत सिंगला ने शिविर कार्यक्रम की व्यवस्था बखूबी बनाई रखीं। ’प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश मित्तल की पर्या वरण हिताय अपील से प्रेरित हो’ संस्कार शिविर में बच्चों को घर से वेस्ट मटेरियल से कुछ उपयोगी बनाने को कहा गया था, जिसे देखकर आज हर कोई हैरान था। शिविर के अंत में बच्चों को पौष्टिक पदार्थ दिए गए तथा बच्चों ने लोकगीत पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान शाखा अध्यक्ष पुनीत जैन, शाखा सचिव विक्रम गोयल, वित्त सचिव अमित गर्ग, महिला संयोजिका साक्षी गुप्ता, प्रांत से संजय चैधरी, जिला से सुमित शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश वर्मा, संपर्क संयोजक विशाल मित्रा, सेवा संयोजक विकास मित्तल, संयो जक अनंत सिंगला, सत्यवान, महावीर प्रसाद गुप्ता आदि के साथ डिलाइट स्कूल के साठ बच्चे व स्टाफ उपस्थित रहा।

Next Post

किसान भवन पर विधायक आदित्य सुरजेवाला ने मनाया पिता जी तथा कांग्रेस महासचिव का जन्मदिन

देश […]
👉