सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 27 Second

(करन मुवाल)
जीन्द (हरियाणा)। जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना ने ’पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह’ के कुशल नेतृत्व व ’उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन’ में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगा तार कार्यवाही करते हुए ’सी आईए प्रभारी ैप् सुखदेव सिंह’ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उझाना गांव के नजदीक से फतेहबाद के एक नशा तस्कर को 7 किलोग्राम चूरापोस्त सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुभाष पुत्र नन्दलाल वासी हरिपुरा जिला फतेहाबाद के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए ’सी आईए प्रभारी सुखदेव सिंह’ ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सी आईए नरवाना की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के ने तृत्व में उझाना गांव के नज दीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि फतेहाबाद का एक नशा तस्कर जो चूरापोस्त तस्करी का द्दंद्दा करता है और अब फौजी ढाबा के नजदीक चूरापोस्त की सप् लाई के लिए आने वाला है ! सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई कर ते हुए फौजी ढाबा के नजदीक रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी श्री सुरेश कुमार नायब तहसीलदार उचाना की हाजरी में आरोपी के पास लिए थैला की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जा से कुल 7 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना गढ़ी में मुक दमा नंबर 100 दि. 02.6.2025 धारा 15.61.85 छक्च्ै एक्ट के तहत दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है, आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Next Post

डिलाइट पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद शाखा नरवाना द्वारा का बाल संस्कार शिविर का आयोजन

(करन […]
👉