Read Time46 Second
(करन मुवाल)
जीन्द (हरियाणा)। पुलिस अध्यक्ष कुलदीप सिंह आई पीएस के निर्देश पर चिलचि लाती गर्मी मे जींद पुलिस सड़कों पर नागरिकों को सुर क्षा के बारे में जागरूक करती हुई यातायात नियमों को लागू करने, सड़क पर यातायात को नियंत्रित करवाने, यातायात अपराधों को रोकने और, और दुर्घटनाओं के मामलों में मदद करने हेतु जींद पुलिस नर वाना के पुराने बस स्टैंड पर स्थित गांधी चैक पर तत्पर है ताकि सड़क पर दुर्घटनाओं से नागरिकों को बचाया जा सके।