लायंस क्लब द्वारा रक्तदान शिवर में एकत्रित 70 ब्लड यूनिट – पुनीत जैन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 14 Second

(करन मुवाल)
नरवाना (हरियाणा)। लायंस क्लब द्वारा सिटी हास्पि टल, पुरानी कोर्ट रोड में, एक ब्लड कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदीप गर्ग ने भाग लिया, यह कैंप प्रदीप गर्ग ने अपने स्वर्गीय पिता जयपाल गर्ग की पुण्यतिथि पर सिटी हास्पिटल में लायंस क्लब के सहयोग से लगवाया, सुबह 10 बजे से कैंप शुरू हो गया, यमुनानगर से ब्लड कैंप के लिए आने वाली टीम के आने से पहले ही लोग ब्लड डानेशन के लिए लाइनों में लगे थे, लोगों में ब्लड डोनेशन के लिए उत्साह देखने लायक था, कैंप में कुल मिलाकर 70 ब्लड यूनिट एकत्रित हुई, सभी ब्लड डोनर को एक-एक सर्टिफिकेट तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, सभी के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी की गई, जिसमें फल तथा ठंडे दूध की व्यवस्था थी, क्लब के सदस्यों ने श्री मां अंबे, ब्लड सेंटर यमुना नगर की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, नव निर्वाचित प्रधान सोरभ चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब नरवाना द्वारा 2 जून से 7 जून तक निःशुल्क एक्सरसाइज कैंप का आयो जन, वर्धमान जैन हाई स्कूल नरवाना में, करवाया जा रहा है, क्लब चेयरमैन पुनीत जैन ने बताया की जल्दी ही एक वाटर कूलर क्लब के द्वारा शहरवासियों की सेवा में लगाया जाएगा। लायंस क्लब नरवाना की तरफ से डा0 ओम वीर, डा0 राजीव रावल, प्रदीप गर्ग, यतिन गर्ग, निखिल गर्ग, रजत अग्रवाल, सुनील गर्ग आदि सदस्यगण रहे।

Next Post

चिलचिलाती गर्मी में जींद पुलिस सड़कों पर

(करन […]
👉