(मनोज मौर्य) रायबरेली। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना डीह पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली। दिनांक 02 जून 2025 को संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने कुख्यात तस्कर मान सिंह उर्फ बाबा महाकाल को 1 किलो 170 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डीह में एनडीपीएस एक्ट के तहत मु.अ.सं. 126ध्2025 में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवम जायसवाल, अरविन्द कुमार व आरक्षी प्रेमवीर शर्मा, बृजमोहन व शुभम विश्वकर्मा शामिल रहे। थाना डीह पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है।
कुख्यात तस्कर मान सिंह उर्फ बाबा महाकाल अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार

Read Time1 Minute, 23 Second