सीवरेज, बिजली, सफाई व्यवस्था पर कोताही बर्दाश्त नहीं – कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 42 Second

(करन मुवाल) नरवाना (हरियाणा)। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अधिकारियों की टीम के साथ नरवाना शहर में नेशनल हाईवे तथा धन्ना भगत चैक का दौरा किया। मौका मुआयना के दौरान सीवरेज एवं सफाई संबंधी समस्याओं पर कैबिनेट मंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को फौरी तौर पर समस्याओं के निदान करने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री बेदी के साथ एसडीएम जगदीश चंद्र, ईओ नगर परिषद, प्रभारी एनएचएआई, जन स्वास्थ्य के एसडीओ नवीन मुंडे तथा बिजली विभाग के एक्शन जोगिंदर शर्मा, मंडी प्रधान ईश्वर गोयल विशेष तौर पर मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री श्री बेदी ने हिसार रोड से पुराना बस स्टैंड का निरीक्षण किया और रोड़ पर नालों की सफाई न होने, चैराहों पर स्थापित लाइट्स सही तरीके से काम न करने, फुटपाॅथ पर लगी ग्रीलों की जर्जर हालात पर नाराजगी की ज ताई। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए एनएचएआ ई के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य करवाए जाएं । साथ ही कहा कि इस मामले में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा एगी। कैबिनेट मंत्री श्री बेदी ने तत्पश्चात धन्ना भगत चैक का भी दौरा किया और वहां पर जन स्वास्थ्य विभाग की पाइपलाइन के लीकेज होने पर कड़ी आपत्ति जताई। मौ जूद लोगों से बातचीत करने के बाद श्री बेदी ने कहा कि पाइपलाइन के लीक होने से कॉलोनी वासियों को पीने का पानी साफ नहीं मिल रहा है जो सरासर गलत है। इसके अलावा सड़क पर जल भराव और गंदगी जमा होने से भी काफी परेशानी लोगों को हो रही है। श्री बेदी ने मौके पर ही जन स्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर से फोन पर संपर्क किया और सुपर सक्षम मशीन शीघ्र नरवाना भिजवाने के लिए कहा। श्री बेदी ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिका रियों को तुरंत पेयजल पाइप लाइन ठीक करवाने तथा नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में धन्ना भगत चैक सहित शहर की तमाम गलियों की सफाई करवाने के लिए कहा। कैबिनेट मंत्री ने हिदा यत की यह सभी कार्य तुरंत प्रभाव से करवाए जाएं ताकि बरसाती सीजन में शहर वा सियों को कोई परेशानी ना हो अन्यथा संबंधित विभाग का अधिकारी जिम्मेदार होगा। श्री बेदी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी सभी झज्जर खंभों और पुरानी ढीली तारों को समय रहते बदलने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने मौजूद लोगों सहित तमाम शहरवासियों को विश्वास दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्दी करवा दिया जाएगा। इस बारे सभी शहर वासी बेफिक्र रहे और प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर एमसी विनोद रायका, उपप्रधान नगर परिषद शशिकांत शर्मा, डाॅ0 कुलदीप कौशिक, ओम प्रकाश शर्मा, एडवोकेट राजेश शर्मा, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रति निधि विशाल मिर्धा, विनय मित्तल, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र सरपंच हथो, सत्यवान शर्मा, रिछपाल शर्मा, सुशील शास्त्री, अमित ढाकल, मंदीप चहल, चंद्रकांत आर्य, तेजपाल शर्मा, नवीन आर्य पार्षद ललित आदि मौजूद रहें।

Next Post

E-PAPER 03 JUNE 2025

CLICK […]
👉