आर्यन पब्लिक स्कूल हथो में मनाया गया पुरस्कार उत्सव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

(करन मुवाल) (हरियाणा) नरवाना। आर्यन पब्लिक स्कूल हथो में कक्षा दसवीं का वार्षिक परिणाम शत् प्रतिशत व बच्चों द्वारा अव्वल रहने की खुशी में पुरस्कार उत्सव मनाया गया। स्कूल के शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के टाॅपर्स स्टूडेंट को सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम स्थान भूमिका सुपुत्री श्री दुर्गा दत्त, द्वितीय स्थान यश सुपुत्र बलविंदर व तृतीय स्थान नितिन सुपुत्र प्रदीप कुमार ने हासिल किया। विद्यालय के फाॅर्मल स्टूडेंटस तन्नी पुत्री बलराज, ईशु पुत्री कुलदीप, उमंग पुत्री संदीप, साजिया पुत्री नरेंद्र खान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मुख्यातिथि के तौर पर नगरपरिषद चेयरप रसन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा व नरवाना महिला अध्यक्ष डा0 बबीता गर्ग मौजुद रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता राह ग्रुप के जिला सलाहकार नरेन्द्र जेठी ने की।
इस अवसर पर कन्निका प्राध्यापिका, पाषर्द सत्यवान बेदी, समाजसेवी सतीश सुरजाखेडा व अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र गर्ग व विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ता कौशिक ने भी बच्चों को हमेशा ऐसे ही दिन दोगुनी रात चैगुनी मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

Next Post

E-PAPER 02 JUNE 2025

CLICK […]
👉