(मनोज मौर्य) ऊंचाहार, रायबरेली। तीन दिन पूर्व ऊंचाहार बस स्टैंड पर एक युवक से हुई मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरगदही मजरे ऊंचाहार देहात निवासी अखिलेश कुमार बुधवार शाम नगर के बस स्टैंड स्थित परचून की दुकान पर सामान लेने गया था, जहां कंदरावा निवासी दबंगों ने उसे बेवजह घेरकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़ित द्वारा स्थानीय पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कंदरावा निवासी दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
मारपीट के तीन दिन बाद दबंगों पर मुकदमा दर्ज

Read Time1 Minute, 26 Second