आरोपियों ने आनलाइन शेयर मार्किट के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर 2 करोड़ 31 लाख रुपये का किया था फ्राड
(करन मुवाल)
जीन्द। पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह द्वारा जिला में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन शेयर मार्किट के माध्यम से पैसे कमाने का झांसा देकर फ्राड करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पह चान अखिल सैफी वासी नज दीक 66 फुटा रोड कंचन कुंज नई दिल्ली, आसिफ व सैफ वासी बसंतपुर पार्ट-2 फरीदा बाद के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए साईबर क्राईम थाना प्रभारी उपनिरी क्षक अमित कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार वासी भगत सिंह चैक नरवाना ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 10.04.2025 को उसके मो0 नंबर पर एक अन्य मोबाईल नम्बर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया जो जिसमें रमेश नाम लिखा आ रहा था तो उसे लगा उसका दोस्त रमेश चैद्दरी जो उसके साथ रोहिणी दिल्ली में साथ जाब करता था वह बात कर रहा है।
उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा जिसका मोबाइल नम्बर दिया और बताया की वह भी इसके माध्यम से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करके मुनाफा कमा रहा है।
उसने अपने शेयर मार्केट में लेनदेन के स्क्रीनशाट उसके साथ शेयर करता था। उसे भी फिर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करके प्राफिट के प्रोत्साहित किया। जिस पर उसने दिनांक 13.04.2025 को उपरोक्त शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा बात की। उसने उसके व्हाट्सएप के माध्यम से ही एक एपीके फाईल एसडब्लू अयुब्रे भेजी जो उसने अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल कर ली।
जिस पर उसने अपनी कुछ पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाईल नव, आधार कार्ड नव. आदि डाले जिस पर उसका ऐप पर रजिस्ट्रेशन हो गया ओर लॉगिन आईडी पासवर्ड जनरेट हो गया।
उसके बाद उपरोक्त अनूप मेहरा के कहे अनुसार उसने दिनांक 16.04.2025 से दिनांक 09.05.2025 तक कुल 2 करोड 31 लाख रुपये ये सभी राशि उसने अपने स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाता से डाले थे। एप पर उसके इन्वेस्टमेंट के बाद प्राफिट सहित अपने पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो उन्होने बोला की आप प्राफिट का 20 प्रतिशत मैनेज मेंट फीस के लिए जमा करवा दो जोकि लगभग 1,61,66,821 लाख बनता है पहले जमा करवाओ उसके बाद अपना प्राफिट व पूंजी अपने बैंक अका उंट में निकाल सकते हो। जिस पर उसने व्हाट्सएप पर उपरोक्त चार्ज अपने प्राफिट से ही एडजस्ट करने की कही लेकिन उन्होंने मना कर दिया और बोला ये आपको अलग से जमा कराने होगें।
जिस पर उसे एहसास हुआ की किसी ने उसके साथ शेयर मार्केट के नाम पर कुल 2 करोड़ 31 लाख की धोखा धड़ी कर ली।
जिसकी शिका यत पर थाना साईबर क्राईम जींद में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आनलाइन धोखाधडी करने का मामला दर्ज कर लिया था।
मामले की जांच को जारी रखते हुए उप निरीक्षक बलवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 20.05.2025 को दो आरोपियों को व दिनांक 23.05.2025 को तीन आरो पियों को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की गई व जांच के दौरान खातों के संबंध में रिकार्ड हा सिल किया गया था। जिसके आधार पर अखिल सैफी वासी नजदीक 66 फुटा रोड कंचन कुंज नई दिल्ली, आसिफ व सैफ वासी बसंतपुर पार्ट-2 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करे पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
थाना साइबर क्राइम जींद को मिली बड़ी सफलता आनलाइन धोखाधडी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया काबू

Read Time5 Minute, 19 Second