(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सृष्टि अवस्थी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शासनादेश में अवक्र मित करते हुए सामूहिक विवाह योजना का क्रियान्वयन किये जाने हेतु शासनादेश द्वारा निर्गत किया गया है।
जिसमें धनराशि रू0 51 हजार से बढ़ाकर धनराशि रु० 1 लाख (कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस् थी स्थापना हेतु सहायता राशि रुपये 60 हजार वैवाहिक उप हार सामग्री हेतु धनराशि रूपये 25 हजार एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु रुपये 15 हजार) प्रति जोड़ा व्यय किये जाने का प्रावधान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आनलाइन पोर्टल संचालित है।
पात्रता शर्ते – कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों।, कन्या, कन्या के अभिभावक निरा श्रित, निर्धन तथा जरूरतमंद हो। 3) आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधि कतम रूपये 3.00 लाख तक होगी। सामूहिक विवाह योजना के पोर्टल पर किये गये आवेदन में विवाह की तिथि को कन्या की आयु 18 या उससे अधि क होनी अनिवार्य है तथा वर की आयु विवाह की तिथि को 21 वर्ष पूर्ण हो गयी हो। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मन रेगा जाब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे।
कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्ताध्तलाकशुदा हो. जिसका कानूनी रूप से विवाह विच्छेद ध्तलाक हो गया हो एवं का पुनर्विवाह किया जाना हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
नोट – आनलाइन आवे दन पत्र के साथ आवेदिका, जिसकी शादी की तिथि निर्धारित हो चुकी है तथा उसके माता पिताध्अभिभावक का नाम, पिताध्अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जातिध्जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की दशा में) व आधार से संबंधित विवरण आनलाइन आवेदन पत्र में अंकित करना होगा।
आवेदन विभागीय वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्बउेअल.नचेकब.हवअ.पदध् पर आनलाइन किया जाना अनिवार्य होगा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सहायता राशि अब 1 लाख – सृष्टि अवस्थी

Read Time3 Minute, 45 Second