(अमित कुमार)
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार राजधानी में झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने आश्वासन दिया कि दिल्ली में कोई भी झुग्गी बस्ती नहीं तोड़ी जाएगी। रेखा गुप्ता ने एक झुग्गी बस्ती के दौरे के दौरान लोगों से बात करते हुए कहा कि सरकार झुग्गी वासियों के लिए नालियों, शौचालयों और पार्कों सहित सभी सुविधाओं का निर्माण कर रही है।
सीएम गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं अभी एक झुग्गी बस्ती में आई हूं, जहां हम सीवर लाइन बिछा रहे हैं और मैं दिल्ली के सभी झुग्गीवासियों को बताना चाह ती हूं कि ये लोग जो इस बात से सदमे में हैं कि सरकार ने 100 दिन भी पूरे नहीं किए और इतना काम लगातार चल रहा है, वे साजिश के तहत वाट्सऐप ग्रुप में कुछ लिस्ट सर्कुलेट कर रहे हैं कि झुग्गियां तोड़ी जाएंगी। हम दिल्ली की एक भी झुग्गी बस्ती या झुग्गी कालोनी नहीं तोड़ने जा रहे हैं। हमने यहां झुग्गी-झोपड़ियों में अलग -अलग तरह के काम करवाने के लिए 700 करोड़ रुपए का बजट रखा है। नालियां, टायलेट, बाथरूम और बच्चों के खेलने के लिए पार्क, ये सारी सुविधाएं देने के लिए हम हर झुग्गी बस्ती में करोड़ों रुपए लगा रहे हैं।श्श्उन्होंने कहा कि सरकार लोगों और झुग्गीवासियों के हित में काम कर रही है। यमुना जी को साफ होनी चाहिए, इसी लक्ष्य पर हम काम कर रहे हैं।
सीएम रेखा गुप्ता ने दूर किया बुलडोजर ऐक्शन वाला डर, क्यों घबराए हुए थे लोग

Read Time2 Minute, 3 Second