एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी
गोंदिया – वैश्विक स्तरपर यह पूरी दुनियाँ जानती है कि भारतीय संस्कृति में अतिथि को देवता का स्थान दिया गया है, इसीलिए ही भारत की नम्रता एक सिंबाल है अतिथि देवो भवः जो हमने भारत में जी-20 की मेजबानी में खूब दिखाई, जिससे इस अंतररा ष्ट्रीय सम्मेलन में आए करीब 200 देश के सैकड़ो मेहमानों जिसमें राष्ट्रपति से लेकर प्रद्दानमंत्री व प्रतिनिधि तक मेहमान नवाजी से खुश हो गए थे, और हो भी क्यों ना! क्योंकि अतिथि देवो भवः का गुण हमारे राष्ट्रपति पीएम से लेकर अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के हृदय में समाया हुआ है। मेरा मानना है कि निजी स्तरपर शायद इस अतिथि देवो भवः के गुण में हो सकता है कमी आ गई हो परंतु मैं दावे के साथ कर सकता हूं कि भारतीय शास कीय स्तरपर, विदेशी लीडर्स अफसर, मंत्री प्रतिनिधि जब आफीशियली भारत आते हैं तो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर मंत्रियों तक व उच्चस्तर के अधिकारियों से लेकर छोटे अधिकारियों तक भी इस प्रोटो काल का पालन करते है, व उस अतिथि को खूब मान सम्मान और उसकी सेवा की जाती है। हालांकि जस्टिस बीआर गवई 14 मई को चीफ जस्टिस आफ इंडिया बनने के बाद 18 मई को पहली बार महाराष्ट्र गए थे। हालांकि, मुंबई में उन्हें स्टेट चीफ सेक्रे टरी, डीजीपी या मुंबई पुलिस कमिश्नर में से कोई भी रिसीव करने नहीं आए थे,जिसपर सीजेआई गवई ने नाराजगी जाहिर की थी।
इस घटना के बाद महा राष्ट्र सरकार को काफी शर्मिं दगी उठानी पड़ी थी। बाद में राज्य के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रदेश ने कहा कि उन्होंने प्रोटोकाल में चूक के लिए राज्य सरकार की ओर से सीजे आई गवई से फोन पर माफी मांगी है। आज हम इस विषय पर चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि गुरुवार दिनांक 22 मई 2025 को देर शाम साउथ अफ्रीका के राष्ट्र पति रामाफोसा व अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में ऑफिशियल मीटिंग के समय तनातनी तीखी नोक झोक की किलिप्स सोशल इलेक्ट्रानिक डिजिटल मीडिया पर जोरदार ढंग से वायरल हो रही है। ठीक वैसा ही व्यव हार व्हाइट हाउस में बीते दिनों फरवरी 2025 को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी ऑफिशियल बातचीत तीखी बहस के रूप में परिवर्तित हो गई थी, इसके पूर्व 2017 में भी व्हाइट हाउस में ट्रंप व मर्केल के बीच मुलाकात के दौरान कैमरे के सामने ट्रंप नें हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। मेरा मानना है कि यह अतिथि का अपमान है क्योंकि किसी को भी हम अप ने शासकीय या निजी स्थान पर आफीशियली आमंत्रित करते हैं, न्योता देते हैं तो उस का मान सम्मान करना न केवल हमारा मानवीय धर्म है बल्कि प्रोटोकाल भी है। चूँकि भारत का अतिथि देवो भवः बनाम अमेरिका का अतिथि अपमान भावरू तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामा फोसा से ट्रंप की आन कैमरा नोक झोक क्या अपमान नहीं ? इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जानकारी के सह योग से इस आर्टिकल के माध् यम से चर्चा करेंगे, विश्व के डिजिटल युग में भारतीय संस् कार संस्कृति व अतिथि देवो भवः जैसी अनेकों परंपराओं का संज्ञान लेकर अनुसरण करना आज समय की मांग है? साथियों बात अगर दिनांक 22 मई 2025 को देर शाम व्हाइट हाउस में रामाफोसा व ट्रंप के बीच आन कैमरा तथा कथित तनातनी व अप मान की करें तो, बुधवार को डानल्ड ट्रंप के बुलावे पर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा अमेरिका दौरे पर पहुंचे थे, ये दौरा मुख्य रूप से दोनों देशों के बीच व्या पारिक संबंधों को मजबूत करने पर था, लेकिन मीटिंग के दौ रान एक पत्रकार ने दक्षिण अफ्रीका में कथित श्वेत नर संहार को लेकर मुद्दा उठा दिया, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की, लेकिन ट्रंप ने इसके बाद जो किया उसने सभी को चैंका दिया, उन्होंने ओवल आफिस की लाइटें बंद करवा दी, ट्रंप दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्रपति को दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत लोगों के खिलाफ हुए कथित आंदोलन के वीडि योज दिखाने लगे, डोनल्ड ट्रंप ने पहले से ही सारे वीडि योज को एडिट करवा के रखा था, यानें सिरिल रामफोसा को अपमानित करने की उन की मंशा साफ-साफ दिख रही थी। ट्रंप यहीं नहीं रुके, वापस जब लाइटें ऑन हुईं तो ट्रंप कई अखबारों के आर्टिकल लेकर बैठे थे, जिसमें अश्वेत लोगों की मौत की खबरें थीं, ट्रंप एक एक कर के सारे आर्टिकल दिखाने लगे। बीते 10-15 मिनट से एक के बाद एक, आरोपों के बाण झेल रहे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति का चेहरा पूरी तरह से उतर चुका था, उन्हें देख कर कोई भी कह सकता है कि वो यहां आने के अपने फैसले पर पछता रहे थे, लेकिन ट्रंप रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे, वो सवाल पर सवाल दागते जा रहे थे, आखिरकार दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने बड़ी ही विनम्रता के साथ उन्हें पूरा मामला समझाया और इन आरोपों का जवाब भी दिया। ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने घर बुलाकर किसी अंतरराष्ट्रीय नेता को बेइज्जत किया है, इससे पहले फरवरी के महीने में भी व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप ने अपने मेहमान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को पूरी दुनियाँ के सामने बेइ ज्जत किया था। तीन साल से रूस से जंग लड़ रहे जेलेंस् की अमेरिकी राष्ट्रपति से मदद मांगने आए थे, लेकिन यहां उन्हें फटकार लगा दी गई, तब राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्र पति जेडी वांस दोनों एक साथ जेलेंस्की पर टूट पड़े थे। ट्रंप ने दावा किया की द. अफ्रीका में श्वेत किसानों का कत्ल हो रहा है, इसमें कोई दो राय नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका में रेसिज्म यानी रंगभेद का पुराना इतिहास रहा है, लेकिन श्वेत किसानों के नरसंहार का जो दावा ट्रंप कर रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका के सरकारी आंकड़े कहते हैं कि वहां औसतन हर साल 27000 मर्डर रिकार्ड किए जाते हैं, जिनमें से श्वेत किसानों की हत्या के सिर्फ 1 पेर्सेंट मामले हैं, एक और आंकड़ा बताता है कि अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच वहां 6,953 हत्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से श्वेत किसान की हत्या का सिर्फ 1 मामला है। मानवाधिकार संस्थाएं, जैसे एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वाच ने भी माना कि किसानों की हत्या तो हो रही है लेकिन इसमें नस्लीय हिंसा का कोई एंगल नहीं है, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ट्रंप ने ये मुद्दा उठाया क्यों? इस मुद्दे के बहाने अपने मेहमान को ओवल ऑफिस में मीडिया के सामने बेइज्जत किया क्यों, अमेरिका की राज नीति में भी श्वेत-अश्वेत का मामला काफी लंबे वक्त से चला आ रहा है, ऐसे में ये नैरे टिव ट्रंप के लिए काफी फाय देमंद साबित हो सकता है, ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप ने अपने राजनीतिक हित के लिए सिरिल रमाफोसा को बेइज्जत किया, लेकिन यहां डानल्ड ट्रंप ने जो किया उस की उम्मीद भी किसी ने नहीं की, डानल्ड ट्रंप अपने मेहमान से ऐसे ऐसे सवाल पूछने लगे जिससे वो असहज हो गए। ऐसा लग रहा था जैसे ट्रंप दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति का वेलकम करने नहीं बल्कि बेइज्जत करने की तैयारी के साथ आए हों। हमारे मन में अतिथि के लिए कभी भी हीन भावना नहीं आनी चाहिए और हमें कभी उसका निरादर नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति कभी भी अपने अतिथि का सत्कार नहीं करता भगवान भी उसके घर नहीं आते है। यदि आप अतिथि का सम्मान नहीं करते तो आपकी पढ़ाई व्यर्थ है। अतिथि पूजनीय है और उनका आगमन जीवन में खुशियाँ भर जाता है।
साथियों बात अगर हम भारत के अतिथि देवो भवः संस्कारों की करें तो, अगर हमारे घर कोई मेहमान आता है तो हम उनसे चाय-नाश्ता पूछते हैं, मेहमानों के आते ही बच्चों को गरमा-गरम समोसा, रसगुल्ले और कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए भेजते हैं, ये हमारी संस्कृति है। जहां मेहमान को भगवान माना जाता है, अतिथि देवो भवः के संस् कार हैं, हमारे यहां तो बिन बुलाए मेहमान को भी बहुत इज्जत दी जाती है, लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क के सबसे शक्तिशाली पद पर बैठे शख्स की मेहमाननवाजी दिखाते हैं, डानल्ड ट्रंप ने दक्षि ण अफ्रीका के राष्ट्रपित सिरिल रामफोसा को अपने घर यानी व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया, व्हाइट हाउस की परंपरा के मुताबिक ओवल आफिस में दोनों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता हुई, वहां दुनियाँ भर के अद्दिक बहुत पत्रकार जमा हुए।
साथियों बात अगर हम रामाफोसा व ट्रंप की मीटिंग में रिपोर्टरों के प्रश्नों के दोनों नेताओं के उत्तर की करें तो एक रिपोर्टर ने अमेरिकी राष्ट्र पति से कतर से मिले 400 मिलियन डालर के विमान को स्वीकार करने पर सवाल किया। रिपोर्टर ने इतना महंगे उपहार स्वीकार करने में नैतिकता आड़े आने की बात कही तो ट्रंप गुस्सा हो गए। उन्होंने रिपोर्टर को बेशर्म कहते हुए इस तरह के सवाल ना करने को कहा। इस पर रामफोसा ने हंसते हुए कहा कि मेरे पास तो ट्रंप को देने के लिए को महंगा विमान नहीं है। ट्रंप ने इस पर कहा कि अगर आपका देश यूएस एयर फोर्स को एक विमान देता तो मैं इसे जरूर स्वीकार कर लेता। रामफोसा ने ट्रंप के आरोपों का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि आप सच्चाई नहीं जानते हैं। रामाफोसा ने शांति से कहा, ये सही है कि साउथ अफ्रीका में अपराध है लेकिन इसके ज्यादातर शिकार अश्वेत हैं। इस पर ट्रंप ने उनको बीच में टोकते हुए कहा कि टारगेट किलिंग का शिकार किसान अश्वेत नहीं हैं। इससे माहौल में भारी तनाव पैदा हो गया।
अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि भारत का अतिथि देवो भवः बनाम अमेरिका का अतिथि अपमान भवरूयूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्र पति रामाफोसा से ट्रंप की आन कैमरा नोक झोक क्या अपमान नहीं ? वैश्विक डिजि टल युग में भारतीय संस्कृति संस्कारों व अतिथि देवो भवः जैसे अनेकों परंपराओं संस्कारों का संज्ञान लेकर अनुसरण करना समय की मांग।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा से ट्रंप की आन कैमरा नोक झोक क्या अपमान नहीं ?

Read Time14 Minute, 34 Second