वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेंशनर भवन का किया लोकार्पण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। मा0 वित्त एवं संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना ने कलेक्ट्रेट परिसर में नव निर्मित पेंशनर भवन का लोका र्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन जनपद के पेंशनरों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी, जहां वे अपने सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पेंशनरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस भवन के निर्माण से उनकी सामा जिक और सांस्कृतिक गति विधियों को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर पेंशनर भवन के निर्माण और सुविधा ओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पेंशनर दिवस के अवसर पर जनपद में पेंशन भवन बनाने की मांग की गई थी, इस पेंश नर भवन का निर्माण 17.57 लाख रुपए से कराया गया है, जिला प्रशासन के सहयोग से सीएसआर फण्ड से फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था कराई गई है। यह भवन आज पेंशनरों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों ने अपने सेवा कार्य के दौरान जनपद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर मा0 उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, मा0 सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ,पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, वरिष्ठ कोषा धिकारी डा. भावना श्रीवास्तव, अपर जिला अधि कारी प्रशा सन सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा, जिला भाज पा अध्यक्ष बुद्धिलाल, पेंशनर एसोसिएशन से बीएन यादव, रविंद्र कुमार, बीएस सक्सेना, दयाराम यादव, आरबी वर्मा आदि पेंशनर उपस्थित रहे।

Next Post

शहर का सौंदर्य करण व समस्याओं का अंत करवाना ही मेरी प्राथमिकता - कृष्ण बेदी

(करन […]
👉