उपमंडल के गांव लोहचब में नव संचालित लाइब्रेरी का रिबन काटकर किया उदघाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 54 Second

(करन मुवाल)
नरवाना। एसडीएम जग दीश चंद्र ने शुक्रवार को उप मंडल के गांव लोहचब में नव संचालित लाइब्रेरी का रिबन काटकर उदघाटन किया। यह लाइब्रेरी ग्राम पंचायत एवं विद्या र्थियों के सामूहिक सहयोग से गांव की सामान्य चैपाल में शुरू की गई है।
उद्घाटन अवसर पर मौजूद ग्रामीणों से रूबरू होते हुए एसडीएम जगदीश चंद्र ने लाइब्रेरी के संचालन को ग्रामीणों का अनु करणीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य क्रम पंचायत की तरक्की पसंद एवं शिक्षा प्रसार के प्रति बेहतर सोच को उजागर करते हैं। एसडीएम ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि ग्राम पंचायत की अगुवाई में गांव के विद्यार्थियों द्वारा सामू हिक तौर पर लाइब्रेरी की स्था पना की गई है जो बहुत ही सराहनीय कदम है।
इससे विद्यार्थियों में शिक्षा प्राप्ति के प्रति प्रबल इच्छा स्वतः जाहिर होती है। एसडी एम ने कहा कि पुस्तकालय की स्थापना, पौधारोपण तथा नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता जैसे अभियान में अन्य पंचा यतों को भी आगे आना चाहिए। सामाजिक सरोकार से जुड़े इन अभियानों से प्रत्येक गांव में युवा पीढ़ी शिक्षित और सभ्य बनेगी, सामाजिक कुरी तियों का खात्मा होगा और गांव में विकास की गति तेज होगी। एसडीएम ने यह भी बताया कि गांव की चैपाल में संचालित इस लाइब्रेरी में बिजली, पेयजल, इंटरनेट तथा वाई-फाई की व्यवस्था की गई है।
इसमें एक साथ करीब तीन दर्जन विद्यार्थी अध्यापन कार्य कर सकते हैं। ग्राम पंचायत की मांग पर एसडीएम ने लाइब्रेरी में वातानुकूलित सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महिला सरपंच ज्योति, सरपंच प्रतिनिधि जोहन, बसाऊ राम, सतवीर, नंदलाल चैहान, शीशपाल सहित अनेक ग्रामीण एवं गांव के विद्यार्थी मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर गांव की छात्राओं द्वारा एसडीएम का तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

Next Post

सड़क उखड़ने की खबर चलते ही NHAI हरकत में आया, युद्ध स्तर पर शुरू हुआ मरम्मत कार्य

(मनोज […]
👉