दसवी कक्षा परिणामों मे लड़कियों ने फिर किया टाप, एस. डी. महा0 की छात्रा निधि प्रदेश में तीसरे, तथा आर्य कन्या महा0 की कशिश पांचवे स्थान पर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time8 Minute, 34 Second

(करन मुवाल)
जीन्द। एस. डी. कन्या महाविद्यालय नरवाना की छा त्राओं ने 12वीं कक्षा में अपार सफलता के बाद विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ते हुए 10वीं कक्षा की परीक्षा में पूरे प्रदेश में अपना परचम लह राया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीना गुप्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय की छात्रा निधि सुपुत्री रणधीर ने 10वीं कक्षा में 500 में से 495 अंक प्राप्त करते हुए हरियाणा प्रदेश में तृतीय स्थान और यशिका सुपुत्री दिनेश ने 494 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की अन्य छात्राओं नेहा सुपुत्री सुरेंद्र कुमार एवं रिया सुपुत्री श्री मोहित बंसल ने 500 में से क्रमशः 490 एवं 489 अंक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश में आठवां और नौवां स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की इस उप लब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा एवं छात्राओं को पुष्पमालाओं एवं पगड़ी पहनाकर विद्यालय द्वारा सम्मा नित किया गया। इस अवसर पर एक रोड शो किया गया और विद्यालय की प्रबंधक समि ति द्वारा छात्रा निधि को हरि याणा प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 21000 रुपए की राशि देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
इसके अतिरिक्त छात्रा निधि एवं 12वीं कक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा याशिका के लिए विद्यालय एवं एस डी महिला महाविद्यालय में निःशुल्क शिक्षा की घोषणा की गई। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय प्रधानाचार्या एवं अपने अध्या पक अध्यापिकाओं को दिया। छात्रा निधि ने अपने वक्तव्य में बताया कि उन्होंने यह पोजीशन प्राप्त करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की एवं विद्यालय में छात्रा को घर जैसा माहौल मिला जिस की बदौलत वह यह स्थान हरियाणा प्रदेश में हासिल कर पाई। विद्यालय प्रधाना चार्या ने 10वीं कक्षा का विस्तृत परिणाम बताते हुए कहा कि 10वीं कक्षा में कुल 139 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से 79 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की और बाकी सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि विद्यालय की 14 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 43 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्या लय में संस्कृत में 13, संगीत में 18, गणित में चार और अंग्रेजी में 2 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। प्राचार्या ने स्व. लाला गौरी शंकर को याद करते हुए उनके अमिट योगदान के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि स्व. लाला जी ने इस पौधे को लगाया जो आज एक वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है और यहां की छात्राएं देश विदेश में अपनी छाप छोड़ रही हैं। अंत में उन्होंने सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यालय की संपूर्ण मैनेजमेंट का धन्यवाद किया जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। हरियाणा प्रदेश में इस बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, महा सचिव जियालाल गोयल एवं कोषाध्यक्ष धर्मवीर गर्ग ने सभी सदस्यों सहित विद्यालय प्रद्दा नाचार्या छात्राओं एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। गौर तलब है कि इस विद्यालय की छात्राओं ने 12वीं कक्षा में भी हरियाणा में द्वितीय एवं छठा स्थान प्राप्त किया है।
वही आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संचालित आर्य प्रति निधि सभा दयानंद मठ रोह तक में खुशी का माहौल था। क्योंकि दसवीं का रिजल्ट बोर्ड द्वारा घोषित किया गया, जि समें आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपना उत्कृ ष्ट रिजल्ट प्राप्त किया। इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान चंद्रकांत आर्य ने बताया कि हमारी 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड की कक्षाओं का रिजल्ट बहुत ही उत्कृष्ट रहा है और यह सब अभिभावकों की मेहनत, छात्रों की मेहनत तथा विद्यालय के स्टाफ की परिश्रम और समर्पण भावना का प्रतीक है। विद्यालय आगे भी इसी प्रकार अभिभावकों की उम्मीद के अनुसार परीक्षा परिणाम देता रहेगा। उन्होंने कहा की विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार , हवन यज्ञ आर्य समाज के अनुसार बच्चों को संस्कारवान बने की प्रेरणा भी दी जाती है।
प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि हमारे कुल 89 छात्र थे और 46 छात्र मेरिट और अच्छे अंको के साथ पास हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब अभिभावक और छात्रों की मेहनत का परीक्षा परिणाम वहीं दूसरी ओर आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्रा कशिश सुपुत्री होशियार 493ध्500 अंक लेकर प्रदेश में पांचवें स्थान पर रही है और इशीका सुपुत्री सोनू 487ध्500 ने भी प्रदेश में अपना स्थान बनाया
वहीं दूसरी ओर एमडी एन पब्लिक स्कूल की छात्रा साक्षी शर्मा 493 अंक लेकर प्रदेश में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रही है है। दोबारा फिर प्रधान चंद्रकांत आर्य ने आए हुए सभी अभिभावकों और छात्रों तथा स्टाफ को बधाइयां दी। इस अवसर पर वेदपाल आर्य धर्मपाल आर्य, संजय सिंगला प्रधान ड.क्.छ स्कूल, तेजपाल आर्य मैनेजर ड.क्.छ स्कूल, भग वान दास मैनेजर आर्य कन्या, सुरेंद्र मित्तल प्रधान आर्य कन्या, यश कथूरिया, गोल्डी आर्य तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्या लय धमतान साहब की प्रिंसि पल सुशीला शर्मा ने उनके स्कूल में दसवीं के कक्षा परि णाम पर संतोष खुशी व्यक्ति की है और कहा कि मैट्रिक की परीक्षा परिणाम में उनके स्कूल में 29 मेरिट आई है

Next Post

E-PAPER 24 MAY 2025

CLICK […]
👉