(राममिलन शर्मा)
लालगंज (रायबरेली)। ऐहार गांव में बुधवार को आप रेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। प्रधान प्रतिनि धि राजेश फौजी के नेतृत्व में यह यात्रा ऐहार गांव से शुरू होकर मेन रोड होते हुए आदर्श ऋषि आश्रम बाबा बाल्हेश्वर मंदिर में समाप्त हुई। जहां सभी ने देश की अखंडता और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। आयोजन में बड़ी संख् या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गूंज उठा। ग्रामीणों के हाथों में तिरंगा और चेहरों पर देशभक्ति की भावना साफ दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने जनसमूह को संबो धित करते हुए कहा कि यह तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे शौर्य, बलिदान और संस्कृति का प्रतीक है। कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे दक्ष सेना है। दुश्मन को पलक झपकते ही नेस्ताना बूत करने की क्षमता है। भार तीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के विरुद्ध अभि यान चला कर उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। आपरे शन सिंदूर तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम सबने यह संदेश दिया है कि हमारी ग्राम पंचा यत देशहित में सदैव एकजुट है। हमारी यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को देशप्रेम और संस्कृति की प्रेरणा देती रहेगी। इस मौके पर महन्त सर्वेश्वर दास व्यास, राजकुमार, लक्ष्मी शंकर मोहित यादव, शैलेंद्र कुमार बलवंत, आशीष यादव, गंगासागर, शिव दुलारी, सज्जन सविता, शिवबरन, डा. दिनेश यादव, भोला यादव, नंदकिशोर, धीरेंद्र मिश्रा, ब्रज लाल तिवारी, रवीन्द्र द्विवेदी, अखिलेश पाण्डेय, राजा शुक्ल, सोनी निर्मल, झब्बू बाजपेयी इंद्रेश यादव समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
राजेश फौजी की अगुवाई में निकाली गई आपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा

Read Time2 Minute, 42 Second