नागरिक सुरक्षा के लिए 1053 युवाओं ने करवाया पंजीकरण, एसडीएम जगदीश चंद्र

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 24 Second

(करन मुवाल)
नरवाना। एसडीएम जग दीश चंद्र के निर्देशानुसार नाग रिक सुरक्षा संगठन के अंतर्गत स्थानीय एस डी पब्लिक स्कूल में वालिंटियर ट्रेनिंग कैंप संपन्न हुआ। शुक्रवार को आयोजित इस ट्रेनिंग कैंप यानी शिविर में स्कूल, कालेज व एनसीसी विद्यार्थियों को आपातकाल में बचाव बारे टिप्स दिए गए। शिविर में तहसीलदार निखिल सिंगला बतौर नोडल अद्दिकारी मौजूद रहे। तहसीलदार ने शिविर को संबोधित करते हुए बताया कि नागरिक सुरक्षा संगठन ने वालिंटियर के लिए उपमंडल स्तर पर इच्छुक युवा ओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया और खुशी की बात है कि आपदा प्रबंधन करने और आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग लेने के लिए नरवाना में 1053 युवाओं ने अपना पंजी करण करवाया जो काबिले तारीफ है। श्री सिंगला ने आगे बताया कि सभी पंजीकृत प्रशि क्षण शुदा युवाओं की भूमिका आपातकाल राहत एवं बचाव कार्यों में अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकती है। यह स्वयंसेवक युवा आपात स्थिति के दौरान जहां अपना बचाव अच्छे तरीके से कर सकेंगे, वहीं सामुदा यिक सेवा का निर्वहन भी बखुबी करेंगे। शिविर में युवाओं को आपातकाल के विभिन्न हालातो से निपटने के लिए सिलसिले वार जानकारी दी गई। युवाओं को बताया गया कि आगजनी, गैस सिलेंडर फटने, सड़क दुर्घटना होने के अलावा किसी भी प्रकार का दंगा फसाद, आपसी भिड़ंत और सामरिक या परमाणु हम ला इत्यादि सभी प्रकार की घटनाओं की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 डायल करें और घटना की जानकारी दें। शिविर में बताया गया की टोल फ्री नंबर 112 डायल करने पर आवश्यकता के अनु सार फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस तथा पुलिस सहायता इत्यादि सभी प्रकार की सुविधा मौके पर उपलब्ध होगी और आपात कालीन स्थिति पर काबू करने में मदद मिलेगी। सभी ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं से आपात स्थिति से निपटने के दौरान दिए जाने वाले प्राथमिक बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी आम जन तक पहुंचाने के लिए भी कहा गया। शिविर में बीईओ सुरेश नैन, फायर आफिसर दिलबाग श्योकंद, एनसीसी कोच सुरेंद्र कुमार, डाक्टर कपिल शर्मा, डाक्टर अजय अग्रवाल, प्राचार्य बलजीत सिंह बेलरखा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं ट्रेनिंग लेने वाले युवा वालिटिंयर मौजूद रहे।

Next Post

E-PAPER 19 MAY 2025

CLICK […]
👉