(मनोज मौर्य) ऊंचाहार, रायबरेली। स्वर्णकार समाज को सामाजिक उत्थान के साथ साथ उन्हें सुरक्षा और संरक्षा की जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और समाज को राजनैतिक, सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए काम करना होगा । यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने शुक्रवार को ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधे श्याम सोनी को राष्ट्रीय स्वर्णकार भागीदार मंच का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किया। भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद स्थितियां काफी बदली है, किंतु अभी भी स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए काफी काम होना बाकी है। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार कार्य से जुड़े व्यापारियों की सुरक्षा बड़ा सवाल है। आभूषणों के व्यवसाय से जुड़े होने के नाते इन पर अपराधियों की हमेशा नजर रहती है। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज के बहुत बड़ी संख्या में लोग आज भी आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध करने के साथ साथ उन्हें संरक्षित करने की भी जरूरत है। भाजपा नेता ने प्रदेश महा मंत्री मनोनीत होने पर राधेश्याम सोनी को बधाई देते हुए कहा कि आपका संघर्ष और संगठन क्षमता निश्चित रूप से स्वर्णकार भागीदार मंच को मजबूती देगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजू लोधी, संतोष साहू, ओम प्रकाश साहू, रोहित गुप्ता, संतोष सोनी, शिवप्रकाश सोनी, गुड्डू सोनी, देवांशु सोनी, हिमांशु सोनी, पप्पू सोनी, शिवकुमार सोनी, सुनील साहू, बाबूलाल लोधी, भुनेंद्र सिंह सुनील सोनी, अंशु सोनी, सुधीर सोनी, रमेश सोनी, बृजेश सोनी आदि मौजूद थे।
स्वर्णकारों की सुरक्षा और संरक्षा पर समाज को सजगता की जरूरत

Read Time2 Minute, 41 Second