(राममिलन शर्मा) रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय जनपदीय विकास उत्सव के अन्तर्गत मेले/ध्प्रदर्शनी का आयोजन सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर रायबरेली में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री/ध्मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम खाद्य एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश राकेश सचान द्वारा फीता काटकर त्रिदिवसीय मेले/प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, अपना दल जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल उप स्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लगाए गए स्टाॅलों का अतिथि यों द्वारा भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनहित में क्रियान्वित वि भिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ध्परियोजनाओं/ध्कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इसके पश्चात सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वैदिक इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सरकार की विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेकध्प्रमाण पत्र सहित दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व प्रधानमंत्री आवास योज ना के लाभार्थियों को आवास की चाभी व प्रमाण पत्र आदि वितरित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने व आस्था के महाकुंभ पर बनी लघु फिल्म का प्रसारण किया गया इसके साथ ही प्रदेश सरकार के 8 वर्ष में किए गए विकास कार्यों की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के पंजीकृत दलों द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
मा0 प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मिशन को आत्मसात करते हुए वर्ष 2017 में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की जिस यात्रा को प्रारंभ किया था, वह आज ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के रूप में पूरे देश के समक्ष एक माॅडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। आप सभी इसके साक्षी और सह भागी रहे हैं। हमारी नीतियों के प्रति जिस प्रकार जनता ने अपना सहयोग और समर्थन दिया है, उससे यह विश्वास और दृढ़ हो चला है कि स्पष्ट नीति, साफ नियत, प्रतिबद्ध तापूर्ण नियोजन के सद्प्रयास सुफलित अवश्य होते हैं।
उत्तर प्रदेश के ट्रांसफाॅर्मेशन की चर्चा आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो रही है। इस सकारात्मक बदलाव के पीछे ‘ट्रिपल सी’ यानी कल्चर, कनेक्टिविटी और काॅमर्स का मंत्र है। कानून व्यवस्था में सुधार आमजन को सम्मानजनक जीवन को गारंटी देता है, साथ ही छोटे-बड़े हर निवेशक-हर व्यापारी को निवेश की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करवाता है। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर भी आमजनों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही निवेशकों को कम लागत अधिक उत्पादन और बेहतर रिजल्ट की गारंटी देता है। ये दोनों पक्ष मिलकर पूरे प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक परिवेश में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश को आर्थिक विकास में ऊंचे पायदान पर पहुं चाया है। डबल इंजन सरकार ने ळल्।छ के मूल मंत्र के महत्व को समझते हुए इसके सभी पक्षों को अपनी नीतियों के केंद्र में रखा है।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने नए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, सर्वाधिक एक्सप्रेसवे के साथ, सर्वाधिक मेट्रो के साथ, सर्वाधिक रेलवे नेटवर्क के साथ, सर्वाधिक जन सुविधाओं के साथ देश के अंदर अग्रणी राज्य बनकर के उभरा है। मा0 विधायक सलोन ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं और अनेकों उपलब्धियां हासिल की है तथा नये कीर्तिमान स्थापित किये गये है। मंच का संचालन एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 नवीन चन्द्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्र, उप निदेशक कृषि, उपायुक्त उद्योग परमहर्ष, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।
मा0 प्रभारी मंत्री ने सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति पर आयोजित त्रिदिवसीय मेले/प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन

Read Time7 Minute, 31 Second