(बीके सिंह)
सीतापुर। मृतक पत्रकार राघवेंद्र की हत्या के दस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक घटना का खुलासा न होने व अपराधियों के न पकड़े जाने को लेकर सीतापुर के सभी सामाजिक संगठनों में गहरा आक्रोश है, पूर्व पालि काध्यक्ष आशीष मिश्रा व किसान नेता शिव प्रकाश सिंह की पहल पर आज सभी सामा जिक संगठनों ने पत्रकार संग ठनों के साथ संयुक्त बैठक कर इस घटना में अब तक दोषियों के पकड़े जाने व पीड़ित परिवार के लोगो को आर्थिक मदद कैसे मिले विषय को लेकर लालबाग पार्क स्थित हिंदी सभा सभागार में बैठक कर रणनीति बनाई, बैठक की अध्यक्षता किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव शिव प्रकाश सिंह ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि कल सभी संगठन के प्रमुखों का एक डेलीगेशन पुलिस अधी क्षक से मिलकर घटना के खुलासे में हो रही देरी पर उनका मंतव्य जानेगा व सही दोषियों को पकड़कर समय बद्ध विवेचना व पैरवी कर दोषियों को कड़ी सजा दि लाने व मृतक पत्रकार का चरित्र हनन करने वाली खब रों को सूत्रों के हवाले से प्रसा रित करवाने पर रोक लगाने की मांग करेगा और पुलिस इस घटना के पीछे यदि कोई सफेदपोश नेता या भूमाफिया शामिल है तो उसको हर हाल में बेनकाब करने की मांग करेगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि मृतक पत्रकार की पत्नी पुलिस जांच से संतुष्ट नही है व जनमानस को लगता है कि सही दोषि यों को बचाया जा रहा है अतः संगठन सीबीआई जांच की मदद को लेकर पैदल मार्च करेंगे। उन्होंने कहा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जब तक सही सच सामने न आये पुलिस को अनौप चारिक खुलासे से बचना चाहिए व मृतक के चरित्र पर उंगली उठाने वाली बातों को सार्वजनिक किया जाना मृत क पत्रकार की निजता का हनन होगा जब तक उन बातों का किसी भी तरह हत्या से जुड़ाव साबित न हो जाये। किसान नेता शिवप्रकाश सिंह ने कहा जरूरत पड़ी तो सभी संगठन लखनऊ तक पैदल मार्च करेंगे और राघवेंद्र को हर हाल में न्याय दिलाएंगे। किसान नेता उमाशंकर यादव ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की बार अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी ने कहा सही अपरा धियों को बचाने के लिए पुलिस गलत स्क्रिप्ट लिख रही है सारे वकील इस आंदो लन में संगठनों का साथ देंगे, अखिल भारतीय गायत्री परिवार के सचेन्द्र दीक्षित ने कहा राघवेंद्र के परिवार को सभी संगठन मिलकर आपसी सहयोग व जनता से सहयोग लेकर आर्थिक मदद करेंगे। पत्रकार संघ के पंकज सक्सेना ने कहा मृतक पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए जिस तरह सीतापुर के सभी सामा जिक संगठन साथ आये है वो अभूतपूर्व है हिंदी सभा के पुस्तकालय प्रभारी उदय प्रताप त्रिवेदी ने कहा पत्रकार की हत्या का सच सामने आना चाहिए और पत्रकार संगठनों की इस लड़ाई में हम सब साथ है। किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पर हमला बर्दाश्त नही किया जाएगा बैठक में बड़ी संख्या में पत्र कार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम तय हुआ कल 11 बजे पुलिस अद्दी क्षक से मिलकर इस घटना कांड में अब तक हुई तफ्तीश पर चर्चा की जाएगी व अपनी शंकाओं से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा उसके बाद आगे की योजना क्रियान्वित होगी।
बैठक में पत्रकार संघ के पंकज सक्सेना राहुल अरोड़ा सुषमा दिव्यांश सिंह आशीष मिश्र सुधांशु जीतेन्द्र मिश्र व बार अध्यक्ष विजय अवस्थी आलोक यादव व्या पारी नेता प्रदीप गुप्ता किसान नेता शिव प्रकाश सिंह उमा शंकर यादव पिंदर सिंह सिद्धू मधु पांडेय आजाद अधिकार मंच के नवल किशोर मिश्रा झंकार नाथ शुक्ला दुर्गेश शुक्ला जागरूक नागरिक मंच के शोभित बाजपेयी असित तिवारी विजय गुप्ता अधिवक्ता मंच के अमित श्रीवास्तव सपना त्रिपाठी प्रमिला बंसल अरुन मिश्रा सविता बाल्मीकि आदि शामिल रहे।
‘जस्टिस फार राघवेंद्र’ मुहिम शुरू करेंगे सभी सामाजिक संगठन

Read Time5 Minute, 42 Second