(राममिलन शर्मा)
रायबरेली के अन्तर्गत जनपद रायबरेली के लालगंज विकास खंड सभागार में राष् ट्रीय ग्राम स्वराज (आर.जी. एस.ए.) अभियान के अंतर्गत पी. डी. आई. एवं एल. एस. डी. जी. कार्यक्रम के अंतर्गत सुशा सित ग्राम पंचायत एवं आत्म निर्भर बुनियादी ढांचा विषय हेतु सहायक विकास अधि कारी, एवं समस्त ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवांे का राय बरेली जनपद के राही ब्लाक सभागार में एक दिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें उपस्थित प्रति भागियों को वरिष्ठ फैक ल्टी सह प्रबंधक (क्च्त्ब्) राय बरेली श्रीमती रागिनी गिरि के नेतृत्व में सतत विकास लक्ष्य (ैक्ळ) पंचायत डेवलप मेंट इंडेक्स (च्क्प्) का उद्वेश्य और प्रयोग में लाना, स्थानीय शासन में सतत विकास लक्ष्यों का उद्देश्य (स्ैक्ळ), ग्राम पंचा यत विकास कार्यक्रम (ळच्क्च्)
इनकम टैक्स रिटर्न (प्ज्त्), प्रधानों के अधिकार और उन के पदावसान के साथ हाई कोर्ट का महिला ग्राम प्रद्दानांे के पंचायत नेतृत्व हेतु सुझाव एवं प्रधानपति या प्रधानपुत्र की अवधारणा को हतोत्सा हित करने, एवं पंचायत डेवलप मेंट इंडेक्स में सतत विकास लक्ष्य के सापेक्ष स्थानीय स्तर पर बनाई गई 9 थीम के 144 लक्ष्यों का व्यापक प्रशिक्षण
राज्य प्रशिक्षक संजीव कुमार मिश्रा जी, नितेश जी एवं के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर खंड विकास अद्दि कारी महोदय, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) महोदय एवं प्रधान संघ अध्यक्ष एवं 56 ग्राम पंचायतों के समस्त ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, आदि उपस्थित रहे।
उप निदेशक के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पंचायती राज विभाग के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर

Read Time2 Minute, 25 Second