सदर विधायक द्वारा विभिन्न निर्मित कार्यों का किया लोकार्पण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 19 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। मा0 विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत विकास क्षेत्र अमावां अन्तर्गत निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल बाउन्ड्रीवाल व इण्टर लाकिंग का लोर्कापण किया गया।
मनरेगा से निर्मित इन कार्यों में कोटे की दुकान व जनसुविधा केन्द्र संचालन हेतु निर्मित अन्नपूर्णा भवन बघई अहलवार, पी0एम0 श्री विद्यालय अमावां बाउन्ड्रीवाल निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूल बाउन्ड्रीवाल ताजपुर, आंगनबाड़ी केन्द्र रूपामऊ व इण्टर लाकिंग कार्यों के शिला पट्ट का अनावरण कर लोका र्पित किया गया। इसके अति रिक्त मा0 विधायक अदिति सिंह द्वारा मनरेगा व राज्य वित्त के अभिसरण से बघई अहल वार में लर्निंग लैब के रूप में विकसित किये गये आंगन बाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के गोद भराई एवं बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी किया गया।
मा0 विधायक अदिति सिंह अपने उद्बोधन में ग्रामवासि यों से कहा कि मनरेगा अब केवल ग्रामीण परिवारों को 100 दिवस का रोजगार देने का माध्यम नही रह गयी है, बल्कि ग्रामीण विकास की द्दुरी बन गयी है।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अच्छे आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कर व स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार कर भारत के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। मा0 विधायक अदिति सिंह ने स्थानीय ग्रामवासियों को इन कार्यों के निर्माण की बद्दाई दी तथा बच्चों को निय मित स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने के लिए प्रेरित किया।
सभी कार्यक्रमों के दौरान खण्ड विकास अधिकारी अमा वां उपस्थित रहें तथा सभी कार्यक्रमों में खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे के विषय में सभी ग्राम वासियों के साथ जानकारी साझा करते हुए सर्वेयर के साथ-साथ स्वयं के द्वारा भी सेल्फ सर्वे करने की अपील की गयी। कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व सम्बन्धित विभागों के अ धिकारी, कर्मचारी तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Next Post

E-PAPER 07 FEBRUARY 2025

CLICK […]
👉