रायबरेली पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह किसी भी तरह के अपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करते

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 37 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के संज्ञान में आते ही अपराध व अपराधियों पर शिकं जा कसने के लिए गंभीरता से काम करते हैं अपराधियों के खिलाफ तुरंत एक्शन होता है। मामला पूरा डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह ग्राम में चर्चितअपराधियों का चल रहा था बोलबाला अपराधी अपने कारनामों से ग्राम में दहशत फैलाए थे।
वही रायबरेली पुलिस अद्दीक्षक डा0 यशवीर सिंह के अपराधियों के कारनामे संज्ञान में आते ही मुकदमा संबंधित धाराओं 109/ 118 (1) 115(2) 351(3) में डीह थाना में दर्ज हुआ।
1. सत्यम शुक्ला उर्फ सत्यांशु उर्फ सैण्डी पुत्र उमाशंकर शुक्ला निवासी ग्राम मिलथुवा थाना जगतपुर जनपद रायबरेली।
2. अंकुर शुक्ला उर्फ विद्दाकान्त शुक्ला पुत्र स्व0 दुर्गाप्रसाद निवासी ग्राम पूरे शिवगुलामपुर थाना मजरे गढ़ वा थाना डीह जनपद रायबरेली।
3. आदर्श अवस्थी उर्फ सैम पुत्र रत्नेश कुमार निवासी ग्राम अनरुद्धपुर मेजरगंज थाना भदोखर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना डीह पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
डीह थाना पुलिस द्वारा इन अपराधियों पर कार्यवाही के दौरान इन सभी अभियुक्तों का काई जगह का आपरा धिक इतिहास रहा है।
बरामदगी- इन अभियुक्त के पास 03 अवद लकड़ी के डण्डे, 01 अवव फरसा बरामद किया गया। रायबरेली पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह इसी तरीके की सराहनीय कार्य शैली को देखते हुए डा. यशवीर सिंह को सोनभद्र में उनके कार्य काल के दौरान डीजीपी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया गया था, जो उनकी अपराध नियंत्रण में उत्कृष्टता को दर्शाता है

👉