यूथ क्रिकेट एकेडमी रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में आपका हार्दिक स्वागत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 45 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के चैथे दिन मुख्य अतिथि विवेका नंद इंस्टीट्यूट के अखिल सर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। आज पहला मैच एल आर थंडर व वी सी सी के बीच खेला गया इसमें टाॅस जीतकर वी सी सी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में वैभव पांडे के 30 रनों की बदौलत 9 विकेट खो कर 120 रनों का लक्ष्य रखा जबकि गेंद बाजी में एल आर थंडर की ओर से आशीष त्रिपाठी, आदित्य यादव, प्रिंस दुबे व प्रियांशु यादव ने 2- 2 विकेट हासिल किया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल आर थंडर ने बल्लेबाजी में महज 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वी सी सी की ओर गेंदबाजी मे ऋतिक श्रीवास्तव ने 4 विकेट हासिल किया। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले ऋतिक श्रीवास्तव को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया, जबकि दिन का दूसरा भारत फाइटर व सिक्का स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत फाइटर ने बृजेश के 29 रनों को बदौलत 93 रन बनाए जबकि सिक्का स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी में करण यादव ने 3 विकेट हासिल किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्का स्पोर्ट्स निर्धा रित लक्ष्य राहुल यादव के नाबाद 50 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत फाइटर की ओर से गेंदबाजी में आशीष यादव ने 2 विकेट हासिल किया। शानदार गेंदबाजी के लिए करण यादव को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया की रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के चैथे दिन पहला मैच भारत फाइटर व निर्मल हाॅस्पिटल के बीच जब की दूसरा मैच सिक्का स्पोर्ट्स क्लब व एन एस सी ए के बीच पंडित मोती लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अवसर पर उपमेंद्र सिंह, राजन सिंह, यूथ क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष अनुभव कक्कड़, विकाश सिंह, मो0 मुशीर, मो0 तफसीर, करण वीर सिंह गांधी, विनय तिवारी, सचिन सिंह, प्रभाकर गुप्ता, गौरव सिंह, अजय प्रताप सिंह, राजेश श्रीवास्तव, निर्मल सिंह, सरवर अहमद, आदित्य यादव, मो0 अयाज, जितेंद्र यादव, महेंद्र पटेल, अविनीत कन्नौजि या, फारुख, नदीम सिद्दीकी, मनीष सोनकर,अंकुर शुक्ला आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Next Post

आम जनता, विशेषज्ञ व हितधारकों को जिस नियम धारा व व्यवस्था से कोई परेशानी हो तो पोर्टल पर अधिक मात्रा में सुझाव दें, यह मेरी निजी सलाह

एडवोकेट […]
👉