Read Time1 Minute, 13 Second
(राममिलन शर्मा) लालगंज, रायबरेली। नगर के होटल प्रताप पैलेस में बीते दिन मेरा डोर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में लोग पहुँचे कम्पनी के सीएमड़ी अजीत सिंह, जनरल मैनेजर अजय चैहान, विजय कुमार, राम कुमार साहू, राम मिलन, आंनद कुमार एवं शनी गुप्ता ने अपनी कम्पनी के प्लाॅट की खरीददारी से ग्राहकों भी मिलने वाले लाभ के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर समाजसेवी अंकुर सिंह राठौर, जीतेन्द्र सविता, रवी शंकर, वाई पी सिंह एवं पंकज जायसवाल बाबू प्रशांत सिंह राजकुमार शर्मा हंसराज विश्वकर्मा गंगासागर विश्वकर्मा पुतान राजेंद्र प्रजापति विनय मिश्रा सुमित साहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।