सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा आपरेशन आक्रमण के तहत बड़ी कारवाई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 35 Second

(करण मुुवाल)
नरवाना। पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने आपरेशन आक्रमण के तहत अवैध असला धारकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर नरवाना एरिया में 32 बोर के अवैध पिस्तौल सहित एक आरोपी को काबू करने में बड़ी सफ लता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव कुमार पुत्र महिपाल वासी खुराना जिला कैथल के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए ’सीआईए नरवाना इंचार्ज सुख देव सिंह’ ने बताया कि आॅप रेशन आक्रमण के तहत सी आईए नरवाना की एक विशेष टीम का गठन किया गया था सीआईए की टीम भ्ब् रणधीर सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लि ए हरियल चैक नरवाना पर मौजूद थी कि टीम को गुप्त सूचना मिली की गौरव वासी खुराना जो अवैध असला लिए हुए है व इस वक्त मितासो स्कूल के पास खड़ा है।
सूचना मिलते ही रैडिंग पार्टी तैयार की व बताए हुए स्थान पर पहुचं कर देखा तो एक युवक मितासो स्कूल के नजदीक खड़ा दिखाई दिया युवक सीआईए टीम को देख कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन सीआईए टीम ने तुरन्त प्रभाव से आरोपी को काबू करके तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से 32 बोर का अवैध पिस्टल बरामद हुआ, जिसका आरोपी के पास कोई लाईसेंस नही पाया गया। आरोपी को असला सहित का बू कर उसके खिलाफ थाना शहर नरवाना में शस्त्र अधि नियम के तहत मुकदमा नंबर 269 दिनांक 08ध्9ध्2024 धारा 25 (1ख)कध्54ध्59 आर्म्स एक्ट थाना शहर नरवाना दर्ज कि या गया है। आरोपी को गिरफ् तार कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Next Post

E-PAPER 11 SEPTEMBER 2024

CLICK […]
👉