(करण मुुवाल) नरवाना। श्री सिद्वि विनायक सेवा समिति द्वारा इस बार 9वां गणपति उत्सव 6 सितंबर रेलवे रोड स्थित पुरानी अनाज मंडी में मनाया जाएगा। उत्सव को लेकर रविवार को कैनाल रोड स्थित जयराम अस्पताल में करीब 25 सामाजिक व धार्मिक संस्था के सदस्यों व पदाधि कारियों के साथ एक सामूहिक बैठक ली। बैठक में उत्सव को भव्य तरीके से मनाए जाने को लेकर सभी के साथ विचार -विमर्श किया गया। समिति के प्रधान कैलाश सिंगला व संयोजक विनोद मंगला ने बताया कि उत्सव के पहले दिन शोभा यात्रा भव्य तरीके से शहर के मुख्य चैक व चैराहों के बीच से होते हुए कथा स्थल तक निकाली जाएगी। इसी यात्रा के दौरान संस्थाओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जो अलग-अलग प्रकार से अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ बाबा गैबी साहब मंदिर परिसर से किया जाएगा। संस्थाओं द्वारा यात्रा में शामिल लोगों व कलश उठाने वाली महिलाओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। ज्यादा तर संस्थाओं की जिम्मेदारी फूलों की बरसात व जलपान की रहेगी। उन संस्थाओं में अग्रवाल जन जागरण मंच, भारत विकास परिषद केशव शाखा, भगवती क्लब, मानव सेवा सोसायटी, नारायण सेवा संस् थान, जय अंबे सेवा समिति, केदारनाथ सेवा समिति, सना तन धर्म मंदिर सेवा समिति शामिल हैं। इस मौके पर समिति सदस्यों में देवीराम गर्ग, नरेश जैन, सतीश बंसल, राकेश शर्मा, जयपाल बंसल, बजरंग बाता, पवन मित्तल व संस्था पदाद्दि कारियों में रोशन लाल वेद पाठी, पार्षद आशु तोष शर्मा, रामबिलास फरैण, जयभग वान, विनोद गोयल, प्रवीन मित्तल उर्फ चिकू, रोह ताश सिंगला, संजय सिंगला, यशपाल गुप्ता, शशिकांत गर्ग, सतीश सेतिया, राकेश गर्ग, साहिल वधवा, सत्यनारायण पांचाल, विकास मित्तल, वीरेंद्र चोपड़ा, राजेंद्र बंसल, पुनीत जैन आदि मौजूद रहे।
‘9 वां गणपति उत्सव’ पुरानी मंडी मे आयोजित होगा
Read Time2 Minute, 50 Second