Read Time1 Minute, 18 Second
(राममिलन शर्मा) तेजगांव लालगंज रायबरेली में पोषण सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से किया। भौतिक विज्ञान के विद्वान शिक्षक श्री बृजेंद्र कुमार मौर्य जी ने पोषण के महत्व और आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात संस्थान के प्रधानाचार्य श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा उत्तम पौष्टिक भोजन से शरीर स्वस्थ और शक्तिशाली होता है। अंत में प्रधानाचार्य जी ने समस्त विद्यालय परिवार को पोषण सप्ताह की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक – शिक्षिकाओं सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।