’सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा नशा तस्करों पर लगातार बड़ी कारवाई।’
’कोयल-कुराड़ रोड परकमर्शियल मात्रा में डोडापोस्त सहित पंजाब बार्डर एरिया के 3 नशा तस्कर काबू।’ ’मौका से 2 गाडियां व 58 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद, आरोपियों ने सीआईए की सरकारी गाड़ी को ठोकने की कि कोशिश।’
(करण मुुवाल) नरवाना। सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में व डी एस पी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार बड़ी कारवाई करते हुए नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने कोयल से कुराड़ रोड पर 3 नशा तस्कर को कमर्शियल मात्रा में 58 किलोग्राम डोडा पोस्त व 2 गाड़ियों सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए टीम लगातार बड़ी कारवाईयां करते हुए नशा तस्करों के नेटवर्क को धवस्त करने का काम कर रही है। पकडे गए नशा तस्करों की पहचान अजय कुमार उर्फ सुण्डी पुत्र सुरेश, मंगल पुत्र तरसेम व रणधीर सिंह पुत्र रामफल वासीयान ढिंढोली जिला जींद के रूप में हुई है।
सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए नरवाना की एक टीम एएस आई रमेश कुमार के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपरा ध कोयल गांव के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि पंजाब बाॅर्डर एरिया के 3 नशा तस्कर जो डोडापोस्त की तस् करी का धन्धा करता है इस समय आई20 कार में डोडा पोस्त भरकर कलायत से कोयल होते हुए ढिंढोली गांव की तरफ जाने वाले हैं। आरोपियों ने नशे से भरी गाड़ी के आगे आई10 कार पायलट करने के लिए लगा रखी है। सीआईए टीम ने खुफिया सूच ना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और कोयल से कुराड़ रोड पर नाका बंदी शुरू की। थोड़ी देर बाद एक आई10 कार कुराड़ गांव की तरफ से आती दिखाई दी। सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए गाड़ी को काबू कर लिया कुछ समय बाद एक ग्रे रंग की आई 20 कार तेज रफ्तार से कुराड़ गांव की तरफ से आई सीआईए टीम ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने सरकारी गाड़ी आगे अड़ा दी जिससे आरोपियों की कार सरकारी गाड़ी और पुलिया के बीच मे फंसकर क्षति ग्रस्त हो गई। सीआईए टीम ने मौका पर राजपत्रित अधि कारी रमन कुंडू तहसीलदार अलेवा को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपीयों की गाड़ियों की तलाशी ली तो आई 20 कार से 3 प्लास्टिक कट्टों में कुल 58 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 153 दिनांक 29/8/2024 धारा 15(सी) /61/85 एन डीपीएस एक्ट थाना गढ़ी दर्ज करके कारवा ई अमल में लाई जा रही है।