(करण मुुवाल) हरियाणा। भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुुमारी शैलजा ने केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रेल विभाग से संबंधित कई मांगे उठाई है उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र नरवाना के व्यापार और वाणिज्य क्षमता को देखते हुए नरवाना रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण है।
रेलवे स्टेशन के रूम में इसकी स्थिति के अंदर पर सार्वजनिक सुविधाओं रेलवे नेटवर्क से कनेक्टिविटी और यात्री सेवा में इसकी कमी है मुझे दैनिक यात्री रेल संघ नरवाना और नागरिक समाज संगठनों से कई ज्ञापन प्राप्त हुए हैं। जिन में रेलवे विभाग से संबंधित जनता की लंबे समय से चली आ रही मांगे और शिकायतों का विस्तार से वर्णन किया गया है। जिस के कारण मुझे पत्र के माध्य म से इस मामले में आपको व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग करने को बाध्या होना पड़ा है पत्थर में मुझे बताया गया कि कुछ ट्रेनों का ठहराव वर्त मान समय में नरवाना में नहीं है जिससे जिसमें गाड़ी संख्या 1 2 4 5/56 दिल्ली सराय बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12485/ 86/ 1 2 4 39/ 40 श्री गंगानगर नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22941 /42 इंदौर शहीद कैप्टन तुषार महाजन सुपरफास्ट एक्सप्रेस आदि कई रेलों का नरवाना स्टेशन पर ठहराव नहीं है।
कुमारी शैलजा ने पत्र के माध्यम से मंत्री को बताया कि राजस्थान में स्थित खाटू श्याम मंदिर के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन रिंग्स है खाटू श्याम के भक्त पूरे भाग भारत में है परंतु हरि याणा में इसके भक्तों में अलग ही रंग है।
नरवाना से खाटू के लिए कोई सीधी रेल नहीं है यदि रेल मंत्री जींद कैथल कुरुक्षेत्र रेवाड़ी रोहतक मार्ग पर एक खाटू श्याम के लिए रेल चला दे तो यहां के भक्तों में को बाबा खाटू श्याम के सीधे दर्शन करने का मौका प्राप्त होगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुुमारी शैलजा ने केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रानिक एवं आईटी मंत्री को पत्र लिखकर रेल विभाग से संबंधित कई मांगे उठाई

Read Time2 Minute, 55 Second