(राममिलन शर्मा)
महाराष्ट। मुम्बई पालघर वसई नायगांव पूर्व में आर्नेट गैलेक्सी उत्सव मंडल द्वारा सोसाइटी में भगवान शिवलिंग की स्थापना पंडित महराज द्वारा पूजा अर्चन और मंत्रोंच्चा रण के साथ हवन यज्ञ एव जलभिषेक के साथ कराया गया। जिसमे सोसाइटी के सभी भक्तजन भारी संख्या में सम्मिलित रहे। संजय शर्मा और उनकी धर्मपत्नी वीना शर्मा पूजा में बैठकर विधि विधान से पूजा संपन्न कराया। उसके बाद सोसाइटी की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सोसाइटी के मुख्य मार्गों से होते हुए चारो तरफ चक्कर लगाकर पंडाल तक पहुंची। जहां पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वा गत किया गया।
उसके बाद संतो के सानि ध्य में वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ हर हर महादेव तथा ओम नमः शिवाय की जय जयकार से पूरा परिसर गूज रहा था। उसके बाद मुख्य अतिथि सभापति सम्मानीय कन्हैया बेटा भोईर दादा और साई मित्र मंडल के अध्यक्ष चेतन घरत के करकमलों द्वारा शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि सभापति कन्हैया दादा ने भगवान शिव को नमन करते हुवे भगवान शिवलिंग की स्थापना के लिए सभी सोसाइटी मेंबर को बद्दाई दिया उसके बाद सोसाइटी के जरूरतमंद बिजली, पानी, रोड या कोई भी कार्य जो सोसाइटी हित में हो ऐसे कार्य के लिए अपना सहयोग देने की बात कही।
उसके बाद समाजसेविका श्रद्धा चेतन घरत का केक कटकर जन्मदिन मनाया गया।
उसके बाद समाजसेवी चेतन घरत ने सोसाइटी के लिए यथासंभव अपना योग दान और सहयोग देने की बात कही। इस कार्यक्रम के आयो जक आर्नेट गैलेक्सी उत्सव मंडल के कार्यकारिणी कुमार ब्रजेश सिंह, संपत पाटिल, विपिन सुथार, दत्तात्रेय भुजवल, शशि कांत रेडकर, सूरज नाईक, डा. जी बी काश्यप, डा. राजन दुबे, आर्नेट गैलेक्सी उत्सव मंडल के सदस्य, अनुराग पाल, संदीप सिंह, राहुल वाजे, अव धेश यादव, संजय शर्मा, राहुल सिंह, सीपी सिंह, बबलू तिवारी, महेश चलके, लवकुश कुंडू, स्मिता संतोष सुरवासे, चिंता मणि पायर, दिनेश इंजापुरम, संतोष जगदाले, प्रशांत जा धव, मधुमेष कुरकर्णी, सुहास सावंत, सुमित स्टीफन, नेपोलि यन चेतियार, विवेक सिंधे, फहीम, मुनीर, सहित सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन अनुराग पाल ने किया।
’नायगांव आर्नेट गैलेक्सी सोसाइटी में हुआ भगवान शिव लिंग की स्थापना’
Read Time3 Minute, 35 Second