Read Time56 Second
(राममिलन शर्मा) रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने रतापुर स्थित एकता विहार कालोनी के सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। कालोनी और आसपास के लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए इस केंद्र के रखरखाव की जिम्मे दारी विकास प्राधिकरण की है। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिया कि शादी विवाह, जन्मोत्सव आदि अन्य मांगलिक कार्यक्रमो के दौरान यहां पर साफ सफाई, बिजली, पानी और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (विध्रा)अमृता सिंह, विकास प्राधिकरण अभियंता एम अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।