एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी
गोंदिया। वैश्विक स्तर पर पूरी दुनियां में लोकसभा के सबसे बड़े महापर्वका आयो जन भारत में शुरू है, जिसका अंतिम चरण 1 जून 2024 को होगा जिसमें 57 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने के साथ ही इस महापर्व का समा पन होगा और इसके नतीजे आज सुबह से ही आने शुरू हो जाएंगे, जिस पर पूरी दुनियां की नजरे एक टक लगी हुई है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है की पूरी दुनियां को उम्मीद है कि यहीं से दुनियां के विकास की गाथा लिखने का नया अध्याय शुरू होगा, क्यों कि पूरी दुनियां के बड़े-बड़े नेतृत्व इसका इंत जार कर रहे हैं, फिर भारत से अपनी पहल शुरू करेंगे। चूंकि अभी पिछले दो माह से चुनावी तैयारीयों का पारा चढ़ा हुआ है, व हर पार्टी का नेतृत्व इस महापर्व की चुनावी सेवा मस्ती में मस्त है, परंतु 4 जून 2024 के बाद हम देखेंगे कि बहुत तेजी से विकास की गाड़ी पटरी पर दौड़ेगी, अनेक देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी मेरा ऐसा मानना है कि, मंत्रि मंडल की पहली बैठक में ही अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, परंतु सबसे बड़ा पल अभी यह है कि भि न्न-भिन्न सांसदों का नवांगुत संसद भवन में स्वागत और लोकतंत्र के मंदिर की द्दूल अपने माथे पर लगाने के लिए सभी उम्मीदवार अति उत्सुक हैं, परंतु चूंकि हजारों उम्मीद वार हैं और सीटें केवल 544 हैं, इसीलिए सबकीनजरें लगी हुई है कि कौन है वह भाग्य शाली जो पवित्र मंदिर की दहलीज पर सांसद बन कर कदम रखेंगे। हालांकि इसके लिए चुनाव आयोग और संसद भवन के अधिका रियों की चर्चा होकर लोक सभा भवन में तैयारी का दौर शुरू है हो चुका है इसलिए अधिकारियों की एक समिति का गठन भी कर दिया गया है जो तैयारी कर रहे हैं, इस तरह नए सां सदों को खासकर जो पहली बार चुनकर आ रहे हैं उनको कोई तकलीफ ना हो उनके लिए दिल्ली आने पर एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन वह अन्य महत्व पूर्ण स्थान पर सचि वालय की तरफ से काउंटर बनाए जा रहे हैं, ताकि शालीनता से उन्हें गंतव्य स्थान पर पहुंचा जा सके। मेरा मानना है कि हर उम्मीदवार इसकी चाहत लगा बैठा है। परंतु चुंकि 18वीं लोकसभा के गठन का दिन बहुत नजदीक आ गया है, इस लिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जान कारी के सह योग से इस आर्टि कल के माध्यम से चर्चा करेंगे, लोक तंत्र के पवित्र मंदिर लोकसभा भवन में जनता के नुमाइं दों के स्वागत की तरह तैयारी स्वागत योग्य है।
साथियों बात अगर कर हम 18वीं लोकसभाकी तैया रियों व आगंतुक सांसदों के स्वागत की करें तो, देश में लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो चुके है। अखरी सातवें चरण का चुनाव बचा हैं और चार जून को देश में किस की सरकार बनेगी यह तय हो जायेगा। चुनाव के बीच ही 18वीं लोकसभा को लेकर संसद में तैयारियां शुरू हो गयी है। नये सांसदों को सुवि धा मुहैया कराने के लिए अद्दि कारियों की विशेष टीम का गठन किया गया है और सांस दों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। नये सांसदों के दिल्ली आने पर विशेष काउं टर पर लाने के लिए, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और प्रमुख जगहों पर विशेष टीम तैयार रहेगी और सांसदों को पंजीकरण के लिए काउंटर पर लाने का काम करेगी, इस काम के लिए लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। जो सांसद पहली बार चुनकर आयेंगे, उसपर विशेष ध्यान रखा जायेगा, जिससे उन्हें किसी भी तरह की असु विधा का सामना नहीं करना पड़े। नये सांसदों को पहले दिन काउंटर पर स्मार्ट कार्ड जारी किया जायेगा। साथ ही उनके ठहरने की उचित व्यवस्था भी होगी। गैर हिंदी भाषी क्षेत्र के सांसदों के लिये उस भाषा के जानकार अद्दि कारियों को तैनात किया जायेगा। नये सांसदों को आ वास के साथ फोन कनेक्शन, सांसद के वाहन के लिए फास् टैग, संसद भवन आने के लिए स्मार्ट कार्ड, सांसदों का बैंक खाता खोलने, डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के लिए आवेदन, स्वा स्थ्य सुविधा और अन्य जरूरी सेवा काउंटर पर उपलब्ध होगी पार्लियामेंट के एनेक्सी या संवि धान सदन में इस बाबत एक बड़ा काउंटर बनाया जायेगा, जहां सभी तरह की आधुनि क सुविधा उपलब्ध है। नये सांसदों के लिए दिल्ली के विभिन्न राज्यों के भवन सहि त सरकारी गेस्ट हाऊस जैसे वेस्टर्न कोर्ट आदि में कमरे बुक कराने की व्यवस्था की जा रही है। देखा जाए तो पिछ ले लोकसभा चुनाव के बाद कई सांसदों के लिए अशोका होटल में कमरे बुक करवाये गये थे, लेकिन अब सरकार खर्च को कम करने के लिए अशोका होटल में सांसदों को नहीं ठहरायेगी। सांसदों के लिए कई नये आवास का नि र्माण हुआ है और बहुत हद तक आवास की समस्या कम हुई है। ले किन अगर आवा स की दिक्कत होती है तो सांसदों को राज्यों के भवन में ठहराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही वेस्टर्न कोर्ट जैसे सरकारी गेस्ट हाउस को भी बुक कराया जायेगा, जिसमें सांसद आराम से रह सकें। पांच सितारा होटल अशोका में नहीं ठहराने का निर्णय इसलिये भी लिया ग या है कि कई बार सांसद एक सप्ताह के लिये रूकते हैं, ले किन आवास की सुविधा उप लब्ध हो जाने के बाद भी वह वहीं जमे रहते हैं, जिससे सरकारी खजाने पर वेबजह का बोझ पड़ता है।
साथियों बात अगर हम 18वीं लोकसभा के लिए संस द परिसर की करें तो, आम चुनाव के बाद जब 18वीं लोक सभा का पहला सत्र शुरू होगा तो संसद परिसर एक नए रूप में दिखेगा। दरअसल अलग-अलग इमारतों वाले पूरे परिसर को एकीकृत करने का काम चल रहा है। मीडिया में संसद सूत्रों ने बताया कि बाहरी क्षेत्रों के पुनर्विकास के तहत महात्मा गांधी, छत्रप ति शिवाजी और महात्मा ज्यो तिबा फुले सहित राष्ट्रीय महा पुरुषों की प्रतिमाओं को पुराने संसद भवन के गेट नंबर पांच के निकट एक लाॅन में ले जाया जाएगा। जिसे संविधान नाम दिया गया है। यह गज द्वार के सामने एक विशाल लान के निर्माण का मार्ग प्रशस्त क रेगा। जिसका इस्तेमाल राष्ट्र पति और पीएम द्वारा नए संसद भवन में प्रवेश करने के लिए करते हैं। लान का इस्तेमाल आधिकारिक समा रोहों के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि आमतौर पर बजट सत्र के दौरान संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति का संबो धन।
मीडिया को एक सूत्र ने कहा, लक्ष्य नई लोक सभा की बैठक से पहले पुन र्निर्मि त संसद परिसर को तैयार करना है। संसद परिसर में चार इमारतें संसद भवन, संविधान सदन, संसद पुस्त कालय और संसदीय उपभवन शामिल हैं। जिनमें से प्रत्येक ढांचे का अपना अलग परिवेश और सुरक्षा व्यवस्था है। मीडिया में सूत्र ने कहा कि पूरे परिसर को एक इकाई मानकर चल रहे सुधार प्रयासों की योज ना बनाई जा रही है, जिससे वाहनों और लोगों की निर्बाद्द आवाजाही हो सकेगी। उन्होंने कहा, परिसर के भीतर वाहनों की आवाजाही से मुश्किल होती है, खासकर संसद सत्र के दौरान। जिससे परिसर के भीतर जाम लग जाता है। संसद पुस्तकालय की इमारत और उपभवन (एनेक्सी) को एक सड़क से अलग किया गया है। जिसमें एक स्वागत कार्या लय और बैरक हैं। एक परिसर की दीवार के साथ आवास सुरक्षा कार्यालय है।
बाबासाहेब भीमराव आंबे डकर की प्रतिमा संसद परि सर के भीतर स्थित है। हजारों आगंतुक उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए परिसर में आते हैं। मीडिया में संसद के एक सूत्र ने बताया कि संसद परि सर के बाहर रेड क्रॉस रोड भी परिसर का एक हिस्सा बन जाएगा। दरअसल, उस जगह पर लोकसभा और राज्य सभा सदस्यों के लिए एक कार्यालय बनाने की योजना है, जहां पर अभी अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी है। बैरकों की कतार को खाली कराया जा रहा है।
संसद भवनों को उपभवन से अलग करने वाले परिसर की दीवार को भी ध्वस्त करने की योजना बनाई जा रही है। इन कार्यालयों को नए संसद भवन के नार्थ यूटिलिटी ब्लाक में स्थानांतरित कर दिया गया है।
अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि सांसद जी स्वागतम! लोक तंत्र का मंदिर आपका इंतजार कर रहा है। 18 वीं लोकसभा को लेकर संसद भवन में सांसदों के स्वागत की तैयारीयां शुरू-अधिकारियों की विशेष टीम का गठन। नए सांसदों के दिल्ली आनेपर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन अन्यप्रमुख जगहों पर सचिवालय की ओर से का उंटर बनेंगे। लोकतंत्र के पवि त्र मंदिर लोकसभा भवन में जनता के नुमाइंदों के स्वागत की तैयारी, स्वागत योग्य है।
18 वीं लोकसभा को लेकर संसद भवन में सांसदों के स्वागत की तैयारीयां शुरू-अधिकारियों की विशेष टीम का गठन
![](https://rajnitikbullet.com/wp-content/uploads/2024/05/download-2.jpg)
Read Time12 Minute, 4 Second