निगरानी समिति द्वारा बालक-बालिका आश्रय गृह का किया गया निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 43 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। माननीय जन पद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में न्यायिक अधिकारियों की समिति के द्वारा बालक आश्रय गृह व बालिका आश्रय गृह स्थित चक धौरहरा रायबरेली का निरीक्षण किया गया। समिति की अध्यक्षा अपर जिला जज प्रतिमा, सदस्य अपर जिला जजध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य व सदस्य प्रभाष त्रिपाठी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा गांधी सेवा निकेतन के आश्रय गृह में आवासित बालक एवं बालिकाओं से बातचीत करके उनका हाल-चाल जाना गया। आश्रय गृह में रहने वाले बालक एवं बालि काओं द्वारा समिति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। समिति के द्वारा आवासित बालक-बालिकाओं के शैक्ष णिक, मानसिक व सामाजिक विकास हेतु मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। समिति द्वारा आश्रय गृह के बालिकाओं व बालकों के नियमित चिकित्स कीय जांच कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं के अल्प वयस्कता को देखते हुए नियमित काउंसिंलिग कराये।

Next Post

वृद्धा का संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला शव, बेटी ने रंजिश में मां की हत्या किए जाने का लगाया आरोप

(बीके […]
👉