(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सैनिक बन्धु सदस्यों तथा पूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गयी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों को वरीयता के साथ नियमानुसार उनके कायार्,ें समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन से निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में सैनिक बन्धु समिति के सदस्य कार्पोरल चन्द्र भान शुक्ला, सूबेदार दुष्यन्त लाल, आनरेरी कैप्टन आर0 बी0 सिंह तथा अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सैनिक बन्धु सदस्यों एवं पूर्व सैनिकों/ आश्रितों का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधि कारी, रायबरेली, कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ0 प्रा0), द्वारा स्वागत किया गया।
जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न
Read Time1 Minute, 24 Second