प्रेरक का काम करता है मेधा का सम्मान – मुकेश रस्तोगी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 44 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने व्यापार मण्डल की ओर से सेन्ट पीटर्स विद्यालय की आई.सी.एस.सी. बोर्ड की इण्टरमीडि एट की छात्रा फाल्गुनी सोनी का जिला टाप करने पर सम्मान किया। इस अवसर पर रस्तोगी ने कहा कि मेधा का सम्मान अन्य छात्रों के लिए प्रेरक का काम करता है। फाल्गुनी सोनी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया। इनकी माँ का नाम श्रीमती सुनीता सोनी एवं पिता का नाम चन्द्र विलास सोनी एवं मामा रवि सोनी तथा अजय सोनी है। इस अवसर पर शिक्षा विद् एवं संशिक्षा के डाइरेक्टर नीरज सोनी, सेन्ट्रल बार एसो सिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव, संत गाडगे सेवक कमलेश चैधरी, स्वर्णकार संस्थान के संरक्षक भौमेश सोनी, पूर्व प्रद्दान भोला चैधरी, राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी आदि लोगों ने बुकें व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। फाल्गुनी सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अपनी माँ सुनीता सोनी को दिया।

Next Post

कराटे कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट एनटीपीसी ऊंचाहार में संपन्न

(प्रेम […]
👉