(राममिलन शर्मा)
लालगंज, रायबरेली। कस्बे के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवम् विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित शिक्षण संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर लालगंज रायबरेली में ओरिएं टेशन प्रोग्राम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने अभिभवकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की तरफ से किए जा रहे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, सर्वांगीण विकास के प्रयासों से रूबरू कराया और अभिभावकों से भी उनके सुझाव लिए। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय के कार्यों में सहयोग करने के लिए आग्रह किया और साथ ही साथ उन्होंने मातृ दिवस पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में साल 1908 में एना जार्विस ने की थी। तब से मदर्स डे दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय दिवस बन गया। इतिहास से लेकर वर्तमान तक माँ की ममता के असंख्य किस्से साक्ष्य देते हैं कि माँ का प्यार औलाद के लिए सबसे लड़ जाने और जान पर खेल कर भी सन्तान को सुख देने के लिए कभी पीछे नहीं हटी। उन्होंने कहा कि बल्ब सहित बहुत से अविष्कारों के जनक थामस अल्वा एडिसन को तत्कालीन समाज ने मंद बुद्धि बालक कहकर अस्वीकृत कर दिया था, किंतु उनकी मां के अथक प्रयासों एवं प्रोत्साहन ने उन्हें निरंतर असफल प्रयासों के बाद भी कभी निराश नहीं होने दिया और आज हम उन्हें महान वैज्ञानिक के रूप में जानते है। उन्होंने सभी को मातृ दिवस की ढेरों शुभकाम नाएं दीं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा कविता के माध्यम से मां के प्रेम की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित किया गया जिसने सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात् विद्यालय के जूनियर विंग की छात्राओं ने मातृ दिवस पर एक लघु नाटिका का मंचन किया जिस को देखकर सभी की आंखे नम हो गईं। विद्यालय के छात्र -छात्राओं के द्वारा मातृ दिवस व राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर पोस्टर, फोटो, कोटे शन आदि भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही विद्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस ‘नेशनल टेक्नोलाजी डे’ मनाया गया। जिसमें बच्चों को आधुनिक प्रौद्योगिकी के बारे डिजिटल बोर्ड के माध्यम से दिखाया गया। उक्त में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अहम योगदान दिया।
न्यू स्टैडर्ड पब्लिक स्कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Read Time3 Minute, 32 Second