(राममिलन शर्मा)
लालगंज, रायबरेली। कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में बीएमपीएस प्रबंधन और वूमेन एंपावरमेंट फाउंडेशन के द्वारा चाइल्ड एब्यूज एंड पोक्सो एक्ट 2012 के अंतर्गत संयुक्त रूप से बीएमपीएस सभागार में एक वर्कशॉप संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रतन कुमार श्रीवास्तव रिटायर्ड आईपीएस ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यालय के अंदर या बाहर यदि कोई अप्राकृतिक कृत्य किसी भी व्यक्ति के द्वारा किया गया हो तो उसे छुपाने के बजाय उसकी रिपोर्ट पुलिस को अवश्य ही करनी चाहिए। इस के अलावा उपस्थित श्रोताओं की कार्यक्रम से संबंधित प्रश्नों कीउत्सुकता का भी भली भांति निदान किया। इसके अलावा डा. तहसीलदार सिंह, बीएमपीएस निदेशक सुनील सिंह आदि ने भी बच्चों की सुरक्षा हेतु अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. तहसीलदार सिंह रिटायर्ड आईपीएस, अनिल सिंदूर, कार्य क्रम के आयोजक सुनील कुमार सिंह (प्रबंध निदेशक) बीएम पीएस, सह आयोजक अजय कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार फाऊंडे शन इंडिया, डा. विनीता श्रीवा स्तव, बीएमपीएस प्रबंधक शांतनु सिंह, प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह, प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन, यशबहा दुर यादव (पीआरओ) सहित विद्यालय के समय अध्यापक -अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवनेंद्र बहादुर सिंह ने किया।
बीएमपीएस में वर्कशाॅप संपन्न
Read Time2 Minute, 11 Second