शिव मंगल मौर्य इंटर कालेज में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 12 Second

(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के शिवमंगल मौर्य इंटर कालेज ऊंचाहार रायबरेली में शुक्रवार को मतदाता जाग रूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। इस रैली में कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा हाथों में मतदाता जाग रूकता के अंतर्गत लिखे गए स्लोगन व नारे के साथ लोगों को जागरुक कर रही थी उक्त रैली को विद्यालय प्रबं द्दक डा. आर पी मौर्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी कलेज से होते हुए मदारीगंज, सरकारी अस्पताल, पेट्रोल पंप, चौहान का पुरवा सहित कई गांव से होकर निकली इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य मीरा मौर्या, डायरेक्टर सुरेश कुमार मौर्य सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Next Post

गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे लोगो को व्यवस्था मिली चाक चौबंद

(अवधेश […]
👉