(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव)
रायबरेली, दीनशाहगौरा गदागंज। मुख्य चिकित्साधि कारी डा वीरेंद्र सिंह सामुदा यिक स्वास्थ्य केंद्र दीनशाह गौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सी एम ओ ने सामुदायिक स्वास् थ्य केंद्र की उपस्थित पंजिका की गहन जांच कर अधीक्षक डा. ज्ञान प्रकाश सिसौदिया से प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी की कार्यशैली की जानकारी लेते हुए सभी पटलों के कार्य की गहन समीक्षा की, तदोप रांत सी एच ओ व एक एन एम की लिस्ट मांगी और सभी की लिस्ट वाइज पूंछताछ की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कपहपजंस एक्स-रे मशीन को भी देखा और बारीकी से परीक्षण किया उन्होंने वार्डो में जाकर साफ सफाई और मरीजों को देखा और जानकारी ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा की साफ सफाई और सुंदरता कार्य-कुशलता ईमानदारी निष्ठा को संज्ञान में लेकर कर्मठ ईमानदार तेज तर्रार नवयुवक सरल स्वभाव मृदुभाषी शब्दों तीमारदारो के मसीहा चिकित्साधीक्षक डा.ज्ञानप्रकाश सिसौदिया की पीठ थपथपाई तो दूसरी ओर अनुशासित स्टाफ की कार्यशैली पर प्रसन्नता जाहिर की। आम जनमानस का कहना है कि डा. ज्ञान प्रकाश सिसौदिया के कार्य काल में मरीजों को अन्दर से ही दवा दिलाई जाती है। श्री सिसौदिया का सख्त निर्देश है कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा नही लिखी जानी है। द्वारा पैथा लाजी, एवं प्राईवेट मेडिकल प्रेक्टिस करने वालो पर भी शिकंजा कसा जाता है कार्रवाई की जाती हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली ने किया सी एच सी गौरा का आकस्मिक निरीक्षण
Read Time2 Minute, 21 Second