दिनेश सिंह के टिकट मिलने पर भाजपाइयों ने मनाया उत्सव , बांटी मिठाइयां

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार, रायबरेली। रायबरेली संसदीय क्षेत्र से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को भाजपा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया है। इस दौरान उत्सव में डूबे कार्यक र्ताओं ने नगर के मुख्य चैराहा पर मिठाइयां वितरित की ।
प्रदेश के उद्यान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह को भाजपा ने रायबरेली संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। उम्मीदवारी की घोषणा होते ही भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई नगर के मुख्य चैराहा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद मिठाइयां बांटी तथा एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि रायबरेली में अबकी बार भाजपा भारी वोटो से विजय श्री की ओर अग्रसर हो रही है। दिनेश सिंह द्वारा किए गए जनता की सेवा और जनपद के विकास को देखते हुए पूरा जिले का जनमानस एकजुट है। इस मौके पर प्रमुख रूप से लालचंद कौशल, राजू सोनी, अजय यादव, विनीत कौशल, रंजीत यादव, बृजभूषण कौशल, विजय श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में महाविद्यालय के सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

(संदीप […]
👉