रोज कुआं खोद कर पानी-पीने वाले गरीब के घर में अचानक लगी आग से घर की गृहस्थी स्वाहा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 11 Second

(राममिलन शर्मा)
’सतांव, (रायबरेली) गुरुब क्शगंज थाना क्षेत्र के कोंसा ग्राम पंचायत के खगिया खेड़ा में बीती मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे अचानक एक घर में आग लग गई। तेज हवाओं के बीच आग ने विक राल रूप ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब-तक घर की सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेख पाल ओम प्रकाश मिश्र ने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और परिजनों को सांत्वना दी तथा कहा कि सरकार नुकसान की भरपाई जल्द करेगी। कोंसा ग्राम पंचायत के खगिया खेड़ा निवासी मोहम्मद शमी पुत्र मरहूम मोहम्मद इस्माइल के घर में बीती मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी अभी तक किसी को नही मिल सकी। तेज हवाओं के बीच आग ने अपना विकराल रूप अख्तियार कर लिया तभी सूचना पर पहुंची गुरुबक्शगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया लेकिन जब- तक मो0 शमी पुत्र मरहूम मोहम्मद इस्माइल के घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित के घर में न तो खाने के लिए एक दाना बचा है और न ही बदन को ढकने के लिए कपड़े और न ही रहने के लिए कोई छप्पर, आखिर कैसे गुजारा करेगा मोहम्मद शमी पुत्र मरहूम मो0 इस्माइल का परिवार। क्षेत्रीय लेखपाल ओम प्रकाश मिश्र ने मौके पर पहुंच कर आग में हुए नुकसान का आकलन किया और पीड़ित परिवार से बताया कि सरकार आपकी जल्द मदद करेगी।

Next Post

भाजपा नेताओं ने भ्रमण कर बांटा फिर मोदी सरकार का पत्रक

(मनोज […]
👉