(राममिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली। लालगंज मंडी समिति में चबूतरे पर बनने वाली 20 नग दुकानों के संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनि धि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष/ पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मंडी निदेशक अंजनी कुमार सिंह जी को संबोधित ज्ञापन अपर निदेशक व डिप्टी डायरेक्टर चंदन पटेल जी से लखनऊ मंडी परिषद कार्या लय में मिलकर मंडी समिति में बनने वाली 20 नग दुकानों के बाबत एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि चबूतरे पर दुकानें बनने से करीब एक सैकड़ा लाइसेंस धारी/कर दाता दुकानदारों की रोजी- रोटी चली जाएगी और वह भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। दुकानों को मंडी समिति परिसर में खाली पड़ी जगह गेट नंबर 2 के बगल में बने जिससे चबूतरे में व्यापा रियों को व्यापार करने में राहत हो। लालगंज नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने से कहा कि चबूतरे पर नई दुकाने ना बन वाकर मंडी समिति में खाली पड़ी अन्य जगहों पर दुकानों का निर्माण कराया जाए जिससे छोटे दुकानदारों की भी रोजी-रोटी चलती रहे । जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई ने कहा की दुकानें बनाने को लेकर ठेकेदार ने मंडी परिसर में व्यापारियों की जगह पर सीमांकन के लिए मटेरियल गिरा दिया है जिस से व्यापारियों में अपनी रोजी -रोटी जाने का संकट एवं भय का माहौल बना हुआ है डिप्टी डायरेक्टर चंदन पटेल ने व्यापार मंडल के पदाधि कारियों को आश्वासन देते अगर व्यापारियों की समस्या है जल्द ही मंडी परिषद का निरीक्षण कर व्यापारियों के साथ बैठकर उस पर विचार कर ही निर्णय लिया जाएगा इस अवसर पर जिला महामंत्री विशाल शर्मा अप्पू, मंडी समिति अध्यक्ष सुरेश सोनकर महामंत्री श्रवण कुमार मौर्य संगठन मंत्री राम सजीवन सोनकर कार्यका रिणी सदस्य रामनरेश लोधी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
’लालगंज मंडी समिति की समस्याओं को लेकर मंडी निदेशक से मिला लालगंज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल’
Read Time2 Minute, 46 Second