सपा से बीजेपी में शामिल होने के बाद एक मिलन कार्यक्रम में पहुंचे मनोज पाण्डेय

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 48 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। एक मिलन कार्यक्रम में सरेनी के बैरुआ गांव पहुंचे ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय। मनोज पाण्डेय मिलन कार्यक्रम में लोगों से मिलकर जानी उनकी समस्याएं और कहा कि आने वाले समय में जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। मनोज पांडेय के बारे में बड़ी बात यह नहीं कि बिगत वर्षों से मनोज पाण्डेय ऊंचाहार से सपा विधायक बनते चले आ रहे हैं किंतु बड़ी बात यह है कि मनोज पाण्डेय सपा यानी समाजवादी पार्टी को छोंड़ कर अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं बैरुआ पूर्व ग्राम प्रधान रामनरेश द्वारा आयोजित मिलन कार्यक्रम सम्मान समारोह एवं जनसम स्याओं के साथ हुआ संपन्न। वहीं यदि रायबरेली कि बात की जाए तो सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली रायबरेली की हाॅट सीट पर मनोज पाण्डेय भारतीय जनता पार्टी के दावे दार में से एक हैं जो जोर शोर से जनसंपर्क एवं मिलन कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे हैं, फिलहाल अभी तक रायबरेली की हाॅट सीट पर न तो बीजेपी ने कैंडिडेट उतारा और ना ही कांग्रेस ने जि सकी वजह है कि बिगत वर्षों से रायबरेली की हाॅट सीट पर कांग्रेस ने अपना गढ़ बता कर अभी तक अपना कब्जा जमा रखा है यही वजह है कि रायबरेली की हाॅट सीट पर कांग्रेस का सांसद है। अभी तक कोई भी पार्टी रायबरेली की हाॅट सीट पर कांग्रेस के अलावा नहीं कर सकी कब्जा किंतु इस बार ऐसा नहीं होगा रायबरेली की हाॅट सीट पर विजय हांसिल करने हेतु बीजेपी ने कमर कस ली है। यही वजह है कि कांग्रेस को बीजेपी दे सकती है रायबरेली की हाॅट सीट पर तगड़ा झटका। फिलहाल कैंडिडेट्स पर निर्भर है रायबरेली के हाॅट सीट का फैसला। शायद यही वजह है कि राय बरेली में 2024 का लोकसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। क्यों कि रायबरेली के हाॅट सीट पर कांग्रेस से बीजेपी की होगी बड़ी टक्कर।

Next Post

सफल व्यक्ति के प्रतिस्पर्धी, उसकी कमजोर कड़ी रेखांकित कर, टांग खींचने में अपनी ताकत झोंक देते हैं

एडवोकेट […]
👉