Read Time1 Minute, 11 Second
(प्रेम चंद श्रीवास्तव) रायबरेली-दीनशाहगौरा। गदागंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दाऊद पुर गडई में कार्य कर रहे श्रमिक भट्टे से टैक्टर ट्राली निकालतें समय इंजन उठ जाने के कारण पीछे पलट गया जिससे श्रमिक नंग्गू ऊर्फ अजय लोध पुत्र लालबहादुर लोध निवासी पूरे फजल अली का पुरवा जलालपुरधई थाना गदागंज निवासी की मौके पर मौत हो गई। नंग्गू ऊर्फ अजय ही अपने घर के लोगों का पालन पोषण करता था इसके दो भाई और हैं जो पूरी तरह विकलांग है। पिता लाल बहादुर भी अस्वस्थ रहता है। नंग्गू ऊर्फ अजय की मौत की खबर सुनकर गांव वालों की भट्टे पर भीड लग गई। घर वालो का बच्चें की मौत की खबर सुनकर रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।